बुधवार, दिसंबर 10 2025 | 07:10:04 PM
Breaking News
Home / राज्य / उत्तरप्रदेश / किसान लघु माध्यमिक विद्यालय पर लगा बंजर भूमि पर अवैध कब्ज़ा कर संचालित करने का आरोप

किसान लघु माध्यमिक विद्यालय पर लगा बंजर भूमि पर अवैध कब्ज़ा कर संचालित करने का आरोप

Follow us on:

लखनऊ. बस्ती के महूघाट-विशेषरगंज रोड स्थित पूरे अजबी गांव (नारायणपुर ग्रामसभा) की बंजर भूमि पर अवैध कब्ज़ा कर संचालित करने का आरोप लगा है। अधिवक्ता प्रभात शुक्ल के अनुसार गाटा संख्या 48, 49, 50, 51, 52 व 53 पर कब्ज़ा कर किसान लघु माध्यमिक विद्यालय हरदिया पूरे अजबी में संचालित किया जा रहा है। यह विद्यालय हरदिया गांव सभा से संबद्ध बताया गया है, जबकि कब्ज़ा की गई ज़मीन पूरे अजबी गांव की है।
प्रभात शुक्ल के कहने पर अजबी निवासी विजय प्रकाश शुक्ल ने मामले की शिकायत की थी। अधिवक्ता के अनुसार इस आधार पर उच्च न्यायालय, इलाहाबाद में जनहित याचिका (संख्या 2036/2025) दाखिल की गई। अदालत ने इस पर संज्ञान लेते हुए तहसीलदार हर्रैया से रिपोर्ट तलब की। स्थानीय लेखपाल विक्की यादव द्वारा की गई जांच में पाया गया कि गाटा संख्या 51, 52 व 53 पर विद्यालय की इमारत बनी है जबकि अन्य गाटों पर खेल का मैदान खाली पड़ा है। इस आधार पर तहसीलदार हर्रैया अभयराज ने 18 अगस्त को ही विद्यालय प्रबंधक राकेश मणि त्रिपाठी के विरुद्ध बेदखली का मुकदमा दर्ज कर न्यायालय को रिपोर्ट सौंप दी।
अधिवक्ता के अनुसार इसके बावजूद, एक माह बीत जाने के बाद भी जमीनी स्तर पर अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही नहीं हो पाई है। गांव के प्रतिष्ठित लोग—विजय प्रकाश शुक्ल, चंद्रशेखर मिश्र, अनिल मिश्र, गजराज शुक्ल और सुनील यादव ने प्रशासन पर लापरवाही, निष्क्रियता और मनमाने रवैये का आरोप लगाया है। इनका कहना है कि सर्वोच्च न्यायालय ने स्पष्ट आदेश दिया है कि देश की बंजर भूमि को शीघ्र अतिक्रमण से मुक्त कराया जाए, लेकिन तहसील प्रशासन आदेशों की अनदेखी कर रहा है। इससे न केवल जनहित प्रभावित हो रहा है, बल्कि सरकार को भी नुकसान हो रहा है।
शिकायतकर्ताओं के अनुसार किसान लघु माध्यमिक विद्यालय हरदिया के नाम पर दर्ज मूल भूमि हरदिया गांव में ही है, लेकिन वहां की जमीन को प्रबंधक राकेश मणि त्रिपाठी निजी कृषिकार्य में उपयोग कर रहे हैं, जबकि विद्यालय पूरे अजबी गांव की बंजर भूमि पर संचालित हो रहा है।
मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

योगी सरकार ने अब तक अवैध नशे पर कार्रवाई करते हुए कोडीन के दुरुपयोग में 128 फर्मों पर एफआईआर दर्ज की

लखनऊ. योगी सरकार प्रदेश के युवाओं को नशे की आगोश में धकेलने वाले अवैध नशे …