लखनऊ. गोरखपुर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर सेवा पखवाड़ा 2025 के तहत योगीराज बाबा गंभीर नाथ प्रेक्षागृह में प्रबुद्ध सम्मेलन का शुभारंभ किया। यह कार्यक्रम प्रबुद्ध वर्ग के साथ सीधा संवाद स्थापित करने और आगामी योजनाओं पर चर्चा करने का माध्यम बना। मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि देश में जीएसटी सुधारों के माध्यम से बाजार को मजबूती मिली है और जनता की क्रय शक्ति बढ़ी है।
उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी ने 2014 से लगातार आर्थिक सुधारों को लागू किया, जिससे भारत दुनिया में 11वें नंबर से चौथे नंबर पर पहुंच गया है। उन्होंने कहा कि इस वित्तीय वर्ष के अंत तक भारत तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा। मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि अमेरिका, चीन और भारत ही दुनिया की तीन प्रमुख आर्थिक शक्तियां होंगी और यह प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में नए भारत की ताकत और उन्नति का प्रतीक है।
SHABD, September 21, 2025
Matribhumisamachar


