बुधवार, दिसंबर 17 2025 | 06:58:32 AM
Breaking News
Home / राष्ट्रीय / नरेंद्र मोदी ने आरबीआई के पूर्व गवर्नर शशिकांत दास को नियुक्त किया अपना प्रधान सचिव

नरेंद्र मोदी ने आरबीआई के पूर्व गवर्नर शशिकांत दास को नियुक्त किया अपना प्रधान सचिव

Follow us on:

नई दिल्ली. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) के पूर्व गवर्नर शक्तिकांत दास को रिटायरमेंट के दो महीने बाद ही एक बड़ी जिम्मेदारी मिल गई है. उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का प्रधान सचिव-2 नियुक्त किया गया है. पीएम मोदी के प्रिंसिपल सेक्रेटरी-2 के रूप में नियुक्त किए गए शक्तिकांत दास का कार्यकाल प्रधानमंत्री के इस कार्यकाल के समाप्ति तक होगा. उनकी नियुक्ति के संबंध में जारी आदेश में इस बात की जानकारी दी गई है.

10 दिसंबर 2024 को समाप्त हुआ था दास का कार्यकाल

मालूम हो कि आरबीआई गवर्नर के रूप में 6 साल तक अपनी सेवाएं देने के बाद शक्तिकांत दास दिसंबर 2024 में रिटायर हुए थे. शक्तिकांत दास दिसंबर 2018 में आरबीआई के गवर्नर नियुक्त किए गए थे. 10 दिसंबर 2024 को उनका कार्यकाल समाप्त हुआ था. जिसके बाद संजय मल्होत्रा को आरबीआई का गवर्नर बनाया गया है.

1980 बैच के IAS अधिकारी हैं शक्तिकांत दास

शक्तिकांत दास तमिलनाडु कैडर के 1980 बैच के IAS अधिकारी हैं. आरबीआई गवर्नर के साथ-साथ उन्होंने कई महत्वपूर्ण जिम्मेदारियों का निर्वहन किया है. मई 2017 तक शक्तिकांत दास इकोनॉमिक अफेयर्स के सेक्रेटरी थे. 15वें फाइनेंस कमीशन के सदस्य के रूप में भी शक्तिकांत दास ने काम किया था. शक्तिकांत दास ने कई इंटरनेशनल स्टेज पर भारत का प्रतिनिधित्व किया है. ब्रिक्स, इंटरनेशनल मॉनेटरी फंड और सार्क में शक्तिकांत दास बतौर भारत के प्रतिनिधि शामिल हुए थे.

साभार : एनडीटीवी

भारत : 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि) व/या भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं

सारांश कनौजिया की पुस्तकें

ऑडियो बुक : भारत 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि)

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

राम मंदिर आंदोलन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले रामविलास वेदांती का निधन

लखनऊ. पूर्व सांसद डॉ रामविलास दास वेदांती का बीमारी के चलते निधन हो गया। उन्होंने …