नई दिल्ली. ओली पोप के नाबाद शतक और बेन डकेट के अर्द्धशतक के दम पर इंग्लैंड ने दूसरे दिन स्टंप्स पर 3 विकेट के नुकसान पर 209 रन बनाए हैं. पहली पारी के आधार पर इंग्लैंड अभी भी 262 रन पीछे हैं. दूसरे दिन जसप्रीत बुमराह के अलावा बाकी गेंदबाजों ने तो निराश किया ही साथ ही फील्डिंग में भी खिलाड़ियों ने मौके गंवाए, जिससे भारत फायदा नहीं उठा पाया.
भारतीय खिलाड़ियों ने गंवाए मौके
471 रनों पर पारी सिमटने के बाद भारत को जसप्रीत बुमराह ने अच्छी शुरुआत दिलाई थी और उन्होंने पहले ही ओवर में जैक क्रॉली को आउट किया. लेकिन फिर अगले 9 ओवरों में भारतीय फील्डरों ने तीन मौके गंवाए.भारत को यह ड्रॉप काफी मंहगे साबित हुए क्योंकि डकेट ने 62 रनों की पारी खेली और उन्होंने दूसरे विकेट के लिए ओली पोप के साथ मिलकर शतकीय साझेदारी की. बेन डकेट जब 15 के स्कोर पर थे, तब उन्हें दो जीवनदान मिले, जबकि ओली पोप का 60 के स्कोर स्लिप में खड़े जायसवाल ने कैच टपकाया. आज कम से कम तीन मैच बुमराह की गेंदों पर छूटे.
बुमराह के अलावा बाकियों ने किया निराश
भारत की पारी के बाद, जब इंग्लैंड की पारी शुरू होनी थी, तब मैच में बारिश ने दस्तक दी. बारिश के चलते करीब आधे घंटे तक मैच रूका रहा. वहीं जब मैच शुरू हुआ तब तेज गेंदबाजों के लिए कंडिशन काफी बेहतर थी. बुमराह ने पहले ही ओवर में अपना काम कर दिया, लेकिन दूसरे छोर से उन्हें सिराज का साथ नहीं मिला. सिराज शुरुआती ओवरों में मंहगे साबित हुए. लेकिन जब उन्होंने एंड बदला और कृष्णा आए, तो सिराज ने रन कम लुटाए. लेकिन दूसरे छोर पर कृष्णा काफी मंहगे साबित हुए. इंग्लैंड ने 10 ओवरों के अंदर 50 का स्कोर पार कर लिया था. जबकि 22 ओवर के अंदर टीम के 100 रन पूरे हो चुके थे.
41 रन पर गंवाए 7 विकेट
दूसरे दिन भारत पहली पारी में 471 पर ऑल-आउट हुई. भारत ने पहले दिन स्टंप्स पर टीम इंडिया ने 3 विकेट पर 359 रन बनाए थे. इसके बाद दूसरे दिन का पहला घंटा भारत के ही नाम रहा, लेकिन फिर इंग्लैंड के गेंदबाजों ने वापसी की और दूसरे दिन के पहले सेशन में चार विकेट झटके और फिर लंच के बाद आखिरी के तीन विकेट झटके. भारत ने आखिरी के सात विकेट 41 रन पर गंवाए. टेस्ट इतिहास में किसी टीम के एक पारी में तीन शतकवीर होने के बाद, यह सबसे लोएस्ट टोटल है. इंग्लैंड के लिए जोश टंग और बेन स्टोक्स ने 4-4 विकेट झटके. पहले दिन जहां जायसवाल और गिल ने शतक लगाए, वहीं दूसरे दिन पंत का शतक आया.
साभार : एनडीटीवी
भारत : 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि) व/या भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं
Matribhumisamachar


