शुक्रवार, दिसंबर 12 2025 | 03:52:19 AM
Breaking News
Home / अंतर्राष्ट्रीय / बांग्लादेश की सेना का फाइटर प्लेन क्रैश होने के कारण 19 लोगों की हुई मौत

बांग्लादेश की सेना का फाइटर प्लेन क्रैश होने के कारण 19 लोगों की हुई मौत

Follow us on:

ढाका. बांग्लादेश की राजधानी ढाका में एक खौफनाक विमान हादसे में कम से कम 19 लोगों की जान चली गई. बांग्लादेश एयर फोर्स का ये फाइटर प्लेन सीधे ढाका के एक कॉलेज में जाकर गिरा, जिसमें पाइलट समेत कई छात्रों की मौत हो गई. चौंकाने वाली बात ये है कि जिस जगह ये हादसा हुआ, उससे कुछ ही किलोमीटर दूर बांग्लादेश का मशहूर इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम है, जहां कुछ ही घंटों पहले पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच टी20 मैच खेला गया था.

सोमवार 21 जुलाई को ढाका के उत्तरा परिसर में मौजूद माइलस्टोन कॉलेज में ये दर्दनाक हादसा हुआ. रिपोर्ट्स के मुताबिक, चीन के बने हुए इस फाइटर प्लेन के क्रैश में 19 लोगों की मौत हो गई, जबकि 100 से ज्यादा लोग घायल हो गए. इस हादसे के बाद से पूरे बांग्लादेश में शोक का माहौल है. इस हादसे ने इसलिए भी रोंगटे खड़े कर दिए क्योंकि माइलस्टोन कॉलेज से कुछ ही दूर शेर-ए-बांग्ला इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम है.

मीरपुर स्टेडियम से इतनी दूर हुआ हादसा

जानकारी के मुताबिक, हादसे की जगह से महज 11 किलोमीटर दूर ही मीरपुर में ये स्टेडियम बना हुआ है, जहां पिछले कई सालों से इंटरनेशनल क्रिकेट का आयोजन हो रहा है. इसी मैदान पर रविवार 20 जुलाई की रात बांग्लादेश और पाकिस्तान के बीच टी20 सीरीज का पहला मैच हुआ था. सिर्फ इतना ही नहीं, इसी मैदान पर मंगलवार 22 जुलाई को फिर से दोनों टीम के बीच मुकाबला होना है.

बांग्लादेश-पाकिस्तान ने लिया फैसला

फाइटर जेट की रफ्तार को देखते हुए 11 किलोमीटर की दूरी बहुत ज्यादा नहीं है. ऐसे में अगर जेट कुछ और दूर जाकर गिरता तो स्टेडियम इसका निशाना बन सकता था और इस हादसे की स्थिति और भयानक हो सकती थी. हालांकि, इस घटना के बावजूद बांग्लादेश और पाकिस्तान के बीच मंगलवार को दूसरा टी20 मैच खेला जाएगा. दोनों टीम ने ये जरूर तय किया है कि हादसे के पीड़ितों को श्रद्धांजलि देने के लिए मैच से पहले मैदान पर एक मिनट का मौन रखा जाएगा. साथ ही दोनों टीम इस मैच के दौरान हाथ पर काली पट्टी बांधकर उतरेंगी.

साभार : टीवी9 भारतवर्ष

भारत : 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि) व/या भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं

सारांश कनौजिया की पुस्तकें

ऑडियो बुक : भारत 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि)

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

पाकिस्तान में इमरान खान के करीबी पूर्व आईएसआई चीफ फैज हमीद को 14 साल की सजा सुनाई गई

इस्लामाबाद. पाकिस्तान की एक सैन्य अदालत ने गुरुवार को खुफिया एजेंसी इंटर सर्विसेज इंटेलिजेंस (ISI) …