रविवार, जनवरी 18 2026 | 05:02:32 PM
Breaking News
Home / अंतर्राष्ट्रीय / बांग्लादेश में चुनाव पूर्व हो रही हिंसा के विरोध में विश्व हिंदू परिषद ने प्रदर्शन की अपील की

बांग्लादेश में चुनाव पूर्व हो रही हिंसा के विरोध में विश्व हिंदू परिषद ने प्रदर्शन की अपील की

Follow us on:

नई दिल्ली. बांग्लादेश में आम चुनाव से पहले हिंसा का दौर शुरू हो गया है। इस हिंसा में उपद्रवियों ने हिंदू समुदाय के लोगों और उनकी संपत्तियों और मंदिरों को निशाना बनाना शुरू कर दिया है। बांग्लादेश में एक हिंदू युवक पर ईश निंदा का झूठा आरोप लगाकर उसकी मॉब लिंचिंग कर हत्या भी कर दी गई है। इससे माहौल और अधिक तनावपूर्ण हो गया है। विश्व हिंदू परिषद (विहिप) ने इस हिंसा के विरोध में मंगलवार को बांग्लादेश उच्चायोग के सामने बड़ा प्रदर्शन करने की घोषणा की है। विहिप ने बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रही हिंसा के विरोध में पूरे विश्व समुदाय से आवाज उठाने पड़ोसी देश पर दबाव बनाने की अपील की है।

विहिप के राष्ट्रीय प्रवक्ता विनोद बंसल ने कहा कि बांग्लादेश में आएदिन हिंदुओं पर अत्याचार हो रहे हैं। वहां का कट्टरपंथी इस्लामिक तंत्र पूरे शासन तंत्र पर भारी पड़ रहा है। निरपराध हिदू युवक के साथ-साथ सात साल की बच्ची की भी हत्या कर दी गई है। सैकड़ों हिंदुओं को झूठे आरोप लगाकर गिरफ्तार किया गया है। जेल में उनके साथ क्या व्यवहार हो रहा है, इसको लेकर कोई भी जानकारी लोगों को नहीं मिल पा रही है। निरपराध हिंदुओं को कहीं पर भी शांति-सुरक्षा नहीं मिल रही है।

विनोद बंसल ने कहा कि इसी देश में कुछ लोग सड़क से लेकर संसद तक गाजा मेंं हो रही हिंसा पर चिंता जताते हैं, लेकिन बांग्लादेश में हिंदुओं पर लगातार हिंसा हो रही है, लेकिन उसके विरोध में कोई आवाज नहीं उठा रहा है। इससे सेक्युलर जमात की कलई खुल गई है। उन्होंने कहा कि इस हिंसा पर चुप्पी से अंतरराष्ट्रीय संस्थाओं की विश्वसनीयता और उनकी प्रासंगिकता पर भी सवाल उठ रहे हैं। विहिप नेता ने बांग्लादेश में हो रही हिंसा के विरोध में लोगों को एकजुट होकर आवाज उठाने और प्रदर्शन में भाग लेने की अपील की है।

साभार : अमर उजाला

‘गांधी जी की राजनीतिक यात्रा के कुछ पन्ने’ पुस्तक के बारे में जानने के लिए लिंक पर क्लिक करें :

https://matribhumisamachar.com/2025/12/10/86283/

आप इस ई-बुक को पढ़ने के लिए निम्न लिंक पर भी क्लिक कर सकते हैं:

https://www.amazon.in/dp/B0FTMKHGV6

यह भी पढ़ें : 1857 का स्वातंत्र्य समर : कारण से परिणाम तक

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

Nobel Peace Prize Controversy: मचाडो-ट्रंप मुलाकात और नोबेल पुरस्कार का हस्तांतरण, वेनेजुएला संकट पर विशेष रिपोर्ट

वाशिंगटन. जनवरी 2026 में अंतरराष्ट्रीय राजनीति के गलियारों से एक ऐसी खबर आई है जिसने …