मंगलवार, मार्च 18 2025 | 10:37:38 AM
Breaking News
Home / राज्य / उत्तरप्रदेश / महाकुंभ 10 दिनों के अंदर 9 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी

महाकुंभ 10 दिनों के अंदर 9 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी

Follow us on:

लखनऊ. प्रयागराज की धरती पर 144 साल बाद लगे महाकुंभ में श्रद्धालुओं का जनसमुद्र थमने का नाम नहीं ले रहा है. महाकुंभ मेले में दसवें दिन भी श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखने को मिल रही है. दोपहर 12 बजे तक 30 लाख 47 हजार श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई, जिसमें 10 लाख कल्पवासियों और 20 लाख 47 हजार श्रद्धालुओं ने त्रिवेणी में स्नान किया. अब तक महाकुंभ में लगभग 9 करोड़ 24 लाख से ज्यादा श्रद्धालु संगम में आस्था की डुबकी लगा चुके हैं. उम्मीद जताई जा रही है कि 26 फरवरी तक चलने वाले महाकुंभ में 45 करोड़ श्रद्धालुओं डुबकी लगाएंगे.

बता दें कि महाकुंभ मेला प्रशासन को उम्मीद है कि 29 जनवरी को दूसरे अमृत स्नान मौनी अमवस्या पर करीब 8 से 10 करोड़ श्रद्धालु संगम तट पहुंचेंगे. लिहाजा योगी सरकार की तरफ से भी पूरी तैयारी की गई है. मौनी अमावस्या पर प्रयागराज में ट्रैफिक डायवर्जन भी किया गया है. पांच दिन तक प्रयागराज नो व्हीकल जोन घोषित किया गया है.

आज सीएम योगी अपने कैबिनेट संग लगाएंगे डुबकी

उधर योगी सरकार की कैबिनेट बैठक आज महाकुंभ नगर में चल रही है. कैबिनेट बैठक के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने 54 मंत्रियों के साथ संगम में डुबकी लगाएंगे. इस बीच बुधवार को डीजीपी प्रशांत कुमार ने भी संगम में आस्था की डुबकी लगाई. डीजीपी प्रशांत कुमार वीआईपी घाट से मोटर बोट से त्रिवेणी संगम पहुंचे. पवित्र त्रिवेणी संगम में स्नान के बाद सूर्य देवता को अर्घ्य दिया. मां गंगा, यमुना और अदृश्य सरस्वती से प्रदेश में सुख शांति और खुशहाली की कामना की. कैबिनेट बैठक को लेकर कल शाम ही डीजीपी प्रशांत कुमार प्रयागराज पहुंच गए थे. डीजीपी ने चीफ सेक्रेटरी और अन्य अधिकारियों के साथ कल देर रात तक मेला क्षेत्र का भ्रमण भी किया था.

साभार : न्यूज18

भारत : 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि) व/या भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं

सारांश कनौजिया की पुस्तकें

 

ऑडियो बुक : भारत 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि)

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

संभल में सालों बाद रंग एकादशी पर खुलकर उड़ा रंग और गुलाल

लखनऊ. रंगों का त्योहार होली जहां देशभर में धूमधाम से मनाया जाता है, वहीं संभल …