शनिवार, जनवरी 24 2026 | 11:32:40 AM
Breaking News
Home / खेल / भारत ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम का किया ऐलान, के.एल. राहुल होंगे कप्तान

भारत ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम का किया ऐलान, के.एल. राहुल होंगे कप्तान

Follow us on:

नई दिल्ली. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाली तीन वनडे मैचों की सीरीज के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने टीम इंडिया का ऐलान किया. शुभमन गिल, जिन्हें कोलकाता टेस्ट के दौरान गर्दन में चोट लगी थी, वो वनडे सीरीज से बाहर हैं. विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल ऐसे में कप्तानी का जिम्मा संभालेंगे. टेस्ट टीम के उपकप्तान ऋषभ पंत की लंबे समय बाद वनडे सेटअप में वापसी हुई है. उन्हें सीरीज के लिए उपकप्तान बनाया गया है. इसके अलावा दक्षिण अफ्रीका ए के खिलाफ वनडे सीरीज में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे ऋतुराज गायकवाड़ भी टीम में जगह बनाने में सफल हुए हैं. जसप्रीत बुमराह वनडे टीम का हिस्सा नहीं है. प्रसिद्ध कृष्णा और अर्शदीप, दो तेज गेंदबाजों को मौका दिया गया है. बता दें, भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच होने वाली वनडे सीरीज की शुरुआत 30 नवंबर को राची से होनी है. इसके बाद सीरीज का दूसरा मुकाबला 3 दिसंबर को रायपुर में और तीसरा और आखिरी मैच 6 दिसंबर को विशाखापट्टनम में खेला जाएगा.

ऋषभ पंत दूसरे विकेटकीपर के रूप में वनडे टीम में वापस आ गए हैं. वह आखिरी बार इस फॉर्मेट में अगस्त 2024 में श्रीलंका दौरे पर खेलते दिखे थे. हाल ही में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गई टीम में तिलक वर्मा और रवींद्र जड़ेजा को शामिल किया गया है. जबकि इस बार अक्षर पटेल और मोहम्मद सिराज को आराम दिया गया है. तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को वर्कलोड मैनेजमेंट के चलते आराम दिया गया है.

श्रेयस अय्यर को ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर टीम में चोट लगी थी. वह अभी चोट से उबर रहे हैं और करीब दो-तीन महीने तक उनके एक्शन में लौटने की संभावना नहीं है. अय्यर नहीं है ऐसे में मध्यक्रम में तिलक को मौका मिल सकता है. तिलक ने अभी तक चार वनडे खेले हैं. हालांकि, उन्होंने खुद को टी20 सेट अप में स्थापित कर लिया है. तिलक वर्मा को मध्यक्रम में ऋषभ पंत के साथ प्रतिस्पर्धा करनी पड़ सकती है.  स्पिन का जिम्मा कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा और वाशिंगटन सुंदर पर होगा. वहीं रेड्डी और हर्षित के रूप में टीम में दो तेज गेंदबाजी ऑल-राउंडर हैं.

शुभमन गिल की अनुपस्थिति में, यशस्वी जयसवाल के रोहित शर्मा के साथ बल्लेबाजी की शुरुआत करने की उम्मीद है. ऋतुराज गायकवाड़, जो राजकोट में दक्षिण अफ्रीका ए के खिलाफ वनडे के दौरान भारत ए के लिए शानदार फॉर्म में थे, रिजर्व ओपनर हैं. गायकवाड़, जिन्होंने आखिरी बार दो साल पहले वनडे मैच खेला था, ने भारत ए की 2-1 सीरीज जीत के दौरान 117, 68* और 25 के स्कोर बनाए थे. वहीं टीम में ध्रुव जुरेल भी हैं, जो बैकअप मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज हैं.

भारत की वनडे टीम: रोहित शर्मा, यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, तिलक वर्मा, केएल राहुल (कप्तान) (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, रवींद्र जड़ेजा, कुलदीप यादव, नितीश कुमार रेड्डी, हर्षित राणा, रुतुराज गायकवाड़, प्रसिद्ध कृष्णा, अर्शदीप सिंह, ध्रुव जुरेल.

साभार : एनडीटीवी

‘गांधी जी की राजनीतिक यात्रा के कुछ पन्ने’ पुस्तक के बारे में जानने के लिए लिंक पर क्लिक करें :

https://matribhumisamachar.com/2025/12/10/86283/

आप इस ई-बुक को पढ़ने के लिए निम्न लिंक पर भी क्लिक कर सकते हैं:

https://www.amazon.in/dp/B0FTMKHGV6

यह भी पढ़ें : 1857 का स्वातंत्र्य समर : कारण से परिणाम तक

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

आईसीसी रैंकिंग में डैरिल मिचेल का नंबर 1 स्थान और विराट कोहली की रैंकिंग

विराट कोहली vs डैरिल मिचेल: जानें कैसे एक सीरीज ने बदल दिया आईसीसी वनडे रैंकिंग का पूरा गणित

नई दिल्ली. क्रिकेट की दुनिया में एक बड़ा बदलाव देखने को मिला है। आईसीसी (ICC) द्वारा …