मंगलवार, जनवरी 27 2026 | 10:52:41 PM
Breaking News
Home / राज्य / महाराष्ट्र / एनआईए चीफ सदानंद दाते को उनके मूल कैडर महाराष्ट्र वापस भेज दिया गया

एनआईए चीफ सदानंद दाते को उनके मूल कैडर महाराष्ट्र वापस भेज दिया गया

Follow us on:

मुंबई. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता वाली कैबिनेट की नियुक्ति समिति (ACC) ने NIA के महानिदेशक सदानंद वसंत दाते को उनके मूल कैडर महाराष्ट्र में समय से पहले वापस भेजने की मंजूरी दे दी है. सरकारी आदेश के अनुसार, यह कदम तत्काल प्रभाव से लागू होगा. बता दें, दाते महाराष्ट्र के नए डीजीपी के लिए सबसे आगे माने जा रहे हैं क्योंकि वर्तमान डीजीपी रश्मि शुक्ला का कार्यकाल 31 दिसंबर को समाप्त हो रहा है.

26/11 मुंबई हमलों में दाते ने निभाई थी महत्वपूर्ण भूमिका

बता दें, दाते 1990 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं और उन्हें 26/11 मुंबई हमलों के दौरान उनकी महत्वपूर्ण भूमिका के लिए व्यापक रूप से सराहा गया है. उन्होंने एनआईए के महानिदेशक के रूप में 31 मार्च, 2024 को सेवानिवृत्त हुए दिनकर गुप्ता की जगह ली थी. एनआईए में शामिल होने से पहले दाते महाराष्ट्र आतंकवाद विरोधी दस्ते (ATS) के प्रमुख थे और उन्होंने राज्य में कई महत्वपूर्ण पदों पर कार्य किया है. बता दें, दाते मीरा भायंदर वसई विरार के पुलिस आयुक्त, कानून और व्यवस्था के संयुक्त आयुक्त और मुंबई में अपराध शाखा के संयुक्त आयुक्त रह चुके है.

इसके अलावा, सदानंद वसंत दाते ने केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) में उप महानिरीक्षक और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) में महानिरीक्षक के रूप में भी कार्य किया है. उन्हें उनकी बहादुरी और उत्कृष्ट सेवा के लिए कई पदकों से सम्मानित किया गया है. नवंबर 2008 के मुंबई हमलों के दौरान आतंकवादियों से निपटने में उनकी भूमिका के लिए उन्हें राष्ट्रपति पुलिस वीरता पदक से नवाजा गया था. इसके अलावा, उन्हें 2007 में राष्ट्रपति पुलिस सराहनीय सेवा पदक और 2014 में राष्ट्रपति पुलिस विशिष्ट सेवा पदक भी मिल चुका है.

साभार : जी न्यूज

‘गांधी जी की राजनीतिक यात्रा के कुछ पन्ने’ पुस्तक के बारे में जानने के लिए लिंक पर क्लिक करें :

https://matribhumisamachar.com/2025/12/10/86283/

आप इस ई-बुक को पढ़ने के लिए निम्न लिंक पर भी क्लिक कर सकते हैं:

https://www.amazon.in/dp/B0FTMKHGV6

यह भी पढ़ें : 1857 का स्वातंत्र्य समर : कारण से परिणाम तक

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

BMC चुनाव 2026: क्या मुंबई में फिर चलेगा ‘मराठी कार्ड’ या विकास जीतेगा पहचान की जंग?

मुंबई. आज 15 जनवरी, 2026 को देश की सबसे अमीर महानगरपालिका, बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC) …