सोमवार, अप्रैल 28 2025 | 06:03:34 PM
Breaking News
Home / खेल / क्रिकेटर केएल राहुल बने पिता, पत्नी अथिया शेट्टी ने बेटी को दिया जन्म

क्रिकेटर केएल राहुल बने पिता, पत्नी अथिया शेट्टी ने बेटी को दिया जन्म

Follow us on:

नई दिल्ली. भारतीय टीम के बल्लेबाज केएल राहुल आईपीएल-2025 में दिल्ली कैपिटल्स के साथ पहला मैच नहीं खेल रहे हैं। दिल्ली सीजन का अपना पहला मैच सोमवार को लखनऊ सुपरजायंट्स के खिलाफ खेल रही है। इस मैच में राहुल नहीं है और अब इसकी वजह भी सामने आ गई है। राहुल पिता बन गए हैं। राहुल की पत्नी आथिया शेट्टी ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट कर जानकारी दी कि वह मां बन गई हैं और उनको बेटी हुई है। राहुल इस मौके पर अपनी पत्नी के साथ ही हैं। आथिया ने जैसे ही ये पोस्ट किया सोशल मीडिया पर धूम मच गई और ये जमकर वायरल हो गया।

वापस लौटे घर

राहुल दिल्ली की टीम के साथ जुड़ गए थे और विशाखापट्टनम में टीम के साथ अभ्यास भी किया था। लेकिन फिर वह दोबारा अपने घर लौटे और फिर शाम को खबर आई की उनकी पत्नी ने बेटी को जन्म दिया है। आथिया ने एक पोस्टर पोस्ट करते हुए लिखा, “हमें बेटी हुई है। 24.03.2025। आथिया और राहुल।” लंबे समय तक डेट करन के बाद दोनों ने 23 जनवरी 2023 को शादी की थी। ये शादी आथिया के पिता और बॉलीवुड के स्टार सुनील शेट्टी के फार्म हाउस पर हुई थी।

दिल्ली ने दी इजाजत

राहुल आईपीएल के लिए दिल्ली की टीम के साथ जुड़ गए थे लेकिन जैसे ही उन्हें अपनी पत्नी के बारे में जानकारी मिली उन्होंने टीम मैनेजमेंट से परिवार से जुड़ने की इजाजत मांगी। इस अहम मौके को समझते हुए मैनेजमेंट ने राहुल को मना नहीं किया और उन्हें टीम से जाने की मंजूरी दे दी। इसी कारण राहुल अपने जीवन के बड़े मौके पर पत्नी के साथ रह पाए।  दोनों पहली बार माता-पिता बने हैं और दोनों को जमकर बधाइयां मिल रही हैं।

साभार : दैनिक जागरण

भारत : 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि) व/या भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं

सारांश कनौजिया की पुस्तकें

ऑडियो बुक : भारत 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि)

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

पाकिस्तान क्रिकेट टीम महिला विश्व कप खेलने भारत नहीं आएगी

नई दिल्ली. पाकिस्तान की महिला क्रिकेट टीम आईसीसी वर्ल्ड कप 2025 के लिए क्वालीफाई कर गई …