रविवार, जुलाई 20 2025 | 02:50:02 AM
Breaking News
Home / मनोरंजन / टीवी शो अनुपमा के सेट पर लगी आग, सभी कलाकार सुरक्षित

टीवी शो अनुपमा के सेट पर लगी आग, सभी कलाकार सुरक्षित

Follow us on:

मुंबई. प्रसिद्ध टीवी शो अनुपमा के सेट पर आग लग गई थी, जिसकी वजह से शूटिंग से पहले ही ऐसी घटना होने से कलाकारों के बीच हलचल मच गई थी। वहीं अब शाही प्रोडक्शन की ओर से इस हादसे को लेकर बयान सामने आया है।

शाही प्रोडक्शन का आग की घटना पर बयान

‘शाही प्रोडक्शन ने बताया कि आज सुबह ‘अनुपमा’ के सेट पर एक दुर्भाग्यपूर्ण आग की घटना हुई। अच्छी बात यह है कि इस हादसे में कोई घायल नहीं हुआ। रविवार को सेट पर कोई शूटिंग नहीं थी और आज का शूटिंग समय भी दिन में बाद में तय था। जब आग लगी, तब सेट पर कोई यूनिट सदस्य नहीं था, केवल सुरक्षाकर्मी और सेट स्टाफ मौजूद थे, जो सभी सुरक्षित हैं। किसी भी जानवर को नुकसान नहीं हुआ और उनकी सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा गया।’

हादसे की जांच जारी

‘शाही प्रोडक्शन ने कहा कि अग्निशमन विभाग और संबंधित अधिकारी आग के कारण की जांच कर रहे हैं। चूंकि उस समय कोई शूटिंग नहीं थी और मुख्य बिजली की लाइटें बंद थीं, इसलिए आग का सही कारण अभी पता नहीं चल सका है। उन्होंने यह भी कहा कि कुछ लोग झूठी खबरें और गलत जानकारी फैला रहे हैं। शाही प्रोडक्शन ने सभी से अपील की है कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और केवल उनकी आधिकारिक जानकारी पर भरोसा करें। इस मुश्किल समय में शाही प्रोडक्शंस, डायरेक्टर्स कट प्रोडक्शन और ‘अनुपमा’ की पूरी टीम एकजुट है।’

शाही प्रोडक्शन ने जताया आभार

‘शाही प्रोडक्शन ने अपने बयान में उन सभी लोगों का धन्यवाद किया जिन्होंने इस घटना के बाद समर्थन और चिंता दिखाई। उन्होंने स्टार प्लस और अपने शुभचिंतकों का भी आभार जताया। साथ ही, सभी की सुरक्षा के लिए भगवान का शुक्रिया अदा किया। उन्होंने लोगों से समझदारी और समर्थन की अपील की।’

नगर निगम अधिकारी का बयान

शाही प्रोडक्शन के बाद अब नगर निगम के अधिकारियों ने बयान जारी कर बताया कि सुबह 6:10 बजे गोरेगांव (पूर्व) के दादासाहेब फाल्के चित्रनगरी में मराठी बिग बॉस सेट के पास टीवी शो ‘अनुपमा’ के सेट के टेंट क्षेत्र में आग लगने की खबर मिली। अधिकारी ने कहा कि आग 5,000 वर्ग फुट के क्षेत्र में फैली, जिसमें बिजली के तार, प्लास्टिक, लोहा, सजावटी सामान, कैमरे, कपड़े, लाइट्स और स्टूडियो के अन्य उपकरण जल गए।

आग कैसे बुझाई गई

आग बुझाने के लिए चार दमकल गाड़ियां और कई बड़े पानी के टैंकर मौके पर भेजे गए। एक सहायक अग्निशमन अधिकारी और तीन स्टेशन अधिकारी वहां मौजूद थे। सुबह 10:15 बजे तक आग पर काबू पा लिया गया। अभी तक आग लगने का कारण पता नहीं चल सका है।

साभार : अमर उजाला

भारत : 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि) व/या भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं

सारांश कनौजिया की पुस्तकें

ऑडियो बुक : भारत 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि)

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

कर्नाटक सरकार ने प्रदेश में तय किये फिल्म टिकट के दाम

बेंगलुरु. कर्नाटक सरकार ने मल्टीप्लेक्स और सिंगल स्क्रीन थिएटर में टिकट की अधिकतम कीमत ₹200 …