सोमवार, दिसंबर 08 2025 | 10:11:24 PM
Breaking News
Home / राज्य / जम्मू और कश्मीर / वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का कटरा से श्रीनगर रेलवे स्टेशन के बीच सफल रहा पहला ट्रायल रन

वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का कटरा से श्रीनगर रेलवे स्टेशन के बीच सफल रहा पहला ट्रायल रन

Follow us on:

जम्मू. श्री माता वैष्णो देवी कटरा से श्रीनगर रेलवे स्टेशन के बीच विशेष रूप से डिजाइन की गई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का पहला ट्रायल रन सफल रहा। इंडियन रेलवे ने शनिवार को इसके सफल ट्रायल की जानकारी दी। यह ट्रेन अपने सफर में चेनाब पुल से होकर गुजरी, जो दुनिया का सबसे ऊंचा रेल पुल है। स्पेशल वंदे भारत अंजी खाद पुल से भी गुजरी, देश का पहला केबल-स्टेड रेलवे ब्रिज है। ट्रेन सुबह करीब 11:30 बजे जम्मू में कुछ देर के लिए रुकी, जहां इसका स्वागत में लोगों ने जमकर नारेबाजी की। रेलवे के मुताबिक, ट्रायल पूरा होने के बाद इसके कमर्शल ऑपरेशन शुरू किया जाएगा। जल्द ही पीएम नरेंद्र मोदी कटरा से इस ट्रेन के पहले सफर को हरी झंडी दिखाएंगे, हालांकि अभी इसकी तारीख की घोषणा अभी नहीं की गई है।

दूसरे वंदे भारत से अपग्रेडेट है खास ट्रेन

कटरा से श्रीनगर के बीच चलने वाली वंदे भारत ट्रेन को खास तरीके से डिजाइन किया गया है। यह ट्रेन जम्मू-कश्मीर की चुनौतीपूर्ण सर्दियों में अपनी फुल स्पीड से दौड़ेगी। देश के अन्य हिस्सों में चलने वाली अन्य वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों की तुलना में इस ट्रेन में कई विशेष सुविधाएं डिवेलप की गईं हैं। रेलवे के मुताबिक, इसमें एडवांस्ड हीटिंग सिस्टम शामिल हैं , जो पानी और बायो-टॉयलेट टैंकों को जमने से रोकते हैं। साथ ही, वैक्यूम सिस्टम के लिए गर्म हवा प्रदान करते हैं । इसके अलावा स्पेशल वंदे भारत में एयर ब्रेक सिस्टम लगाया गया है, जो जीरो डिग्री टेंपरेचर में भी सुचारू संचाल सुनिश्चित करेंगे। ट्रेन में विंडशील्ड में एम्बेडेड हीटिंग एलिमेंट भी हैं, जो ड्राइवर के सामने के लुकआउट ग्लास को ऑटोमैटिक डीफ़्रॉस्ट करते हैं। इन सुविधाओं से कड़ाके की ठंड में भी क्लियर विजिबिलिटी सुनिश्चित होती है।

कश्मीर को देश से जोड़ने का बड़ा प्लान

इसके अलावा, ट्रेन में मौजूदा वंदे भारत ट्रेनों की अन्य सुविधाओं जैसे एयरकंडिशन कोच, ऑटोमैटिक गेट और मोबाइल चार्जिंग सॉकेट से भी लैस है। रेलवे की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि स्पेशल वंदेभारत जम्मू-कश्मीर की भौगोलिक और आर्थिक अंतर को पाटने के लिए भारत की प्रतिबद्धता का प्रतीक है। यह ट्रेन 272 किलोमीटर लंबी उधमपुर-श्रीनगर-बारामूला रेल लिंक परियोजना को पूरा करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है , जिसका उद्देश्य कश्मीर घाटी को व्यापक भारतीय रेलवे नेटवर्क से जोड़ना है।

साभार : नवभारत टाइम्स

भारत : 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि) व/या भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं

सारांश कनौजिया की पुस्तकें

ऑडियो बुक : भारत 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि)

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

दिल्ली ब्लास्ट केस में एनआईए ने जम्मू-कश्मीर में मौलवी इरफान अहमद वागे के घर सहित 10 ठिकानों पर मारे छापे

जम्मू. सूत्रों ने बताया कि राष्ट्रीय जाँच एजेंसी ने सोमवार को दिल्ली विस्फोट मामले में …