बुधवार, दिसंबर 17 2025 | 12:12:26 AM
Breaking News
Home / अंतर्राष्ट्रीय / बयान से पलटे मोहम्मद यूनुस, बने रहेंगे बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के प्रमुख

बयान से पलटे मोहम्मद यूनुस, बने रहेंगे बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के प्रमुख

Follow us on:

ढाका. मोहम्मद यूनुस बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के प्रमुख बने रहेंगे। उनके मंत्रिमंडल के एक सलाहकार ने शनिवार को यह जानकारी दी। दो दिन पहले यूनुस के एक प्रमुख सहयोगी ने कहा था कि वह इस्तीफा देने पर विचार कर रहे हैं। अब उन्होंने इसे पूरी तरह से नकार दिया है। शनिवार को सलाहकार परिषद की एक गैर-निर्धारित बैठक के बाद योजना सलाहकार वहीदुद्दीन महमूद ने कहा कि यूनुस ने यह नहीं कहा था कि वह पद छोड़ देंगे। उन्होंने कहा था कि हमें सौंपे गए काम और जिम्मेदारियों को पूरा करने में कई बाधाएं आ रही हैं, लेकिन हम उन पर काबू पाने की कोशिश रहे हैं। महमूद ने कहा, ‘मोहम्मद यूनुस निश्चित रूप से अपने पद पर बने रहेंगे। उनके सभी सलाहकार भी अपने पद पर बने रहेंगे क्योंकि हमें सौंपी गई जिम्मेदारी महत्वपूर्ण है। हम इस कर्तव्य से पीछे नहीं हट सकते।’ दो दिन पहले ही यूनुस ने छात्रों के नेतृत्व वाली नेशनल सिटीजन पार्टी (एनसीपी) के नेताओं से कहा था कि वह इस्तीफा देने पर विचार कर रहे हैं क्योंकि उन्हें लगता है कि ‘मौजूदा स्थिति में वह काम कर सकते हैं।

यूनुस की बैठक में आए 19 सलाहकार

यूनूस की ओर से शनिवार को अचानक अपने कैबिनेट की बैठक बुलाई गई थी। बंद कमरे में हुई इस बैठक में 19 सलाहकार शामिल हुए। यह बैठक ढाका के शेर-ए-बांग्ला नगर क्षेत्र में राष्ट्रीय आर्थिक परिषद (ईसीएनईसी) की कार्यकारी समिति की निर्धारित बैठक के बाद बुलायी गई थी। इसके बाद बताया गया है कि यूनुस इस्तीफा नहीं देंगे।हाल के दिनों में उभरती राजनीतिक स्थिति के बीच यूनुस के शनिवार को पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया की बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) और जमात-ए-इस्लामी के नेताओं से मिलने की उम्मीद है। मुख्य सलाहकार की प्रेस शाखा के अनुसार, बीएनपी का एक प्रतिनिधिमंडल शाम सात बजे मुख्य सलाहकारों से मिलेगा, जबकि जमात के नेता रात आठ बजे मुलाकात करेंगे।

साभार : नवभारत टाइम्स

भारत : 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि) व/या भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं

सारांश कनौजिया की पुस्तकें

ऑडियो बुक : भारत 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि)

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

मैक्सिको में इमरजेंसी लैंडिंग की कोशिश के दौरान एक प्राइवेट जेट क्रैश हो जाने से 7 की मौत

मैक्सिको सिटी. मैक्सिको में एक छोटा प्राइवेट जेट दुर्घटनाग्रस्त हो गया है और उसमें सवार …