गुरुवार, जनवरी 01 2026 | 09:04:50 AM
Breaking News
Home / खेल / बीसीसीआई ने शुभमन गिल को बनाया भारतीय टेस्ट टीम का कप्तान

बीसीसीआई ने शुभमन गिल को बनाया भारतीय टेस्ट टीम का कप्तान

Follow us on:

नई दिल्ली. इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो गया है। BCCI ने इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए 18 खिलाड़ियों को चुना है। रोहित शर्मा के टेस्ट को अलविदा कहने के बाद टीम की कमान शुभमन गिल को सौंपी गई है जबकि ऋषभ पंत को उपकप्तान बनाया गया है। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जसप्रीत बुमराह टीम के उपकप्तान थे।

शुभमन गिल को जैसे ही इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टेस्ट टीम का कप्तान बनाया गया, वैसे ही उनके नाम अनोखा कारनामा दर्ज हो गया। गिल अब भारत के टेस्ट इतिहास में पांचवें सबसे युवा कप्तान बन गए हैं। गिल ने 25 साल और 258 दिन की उम्र में ये मुकाम हासिल किया है। उनसे पहले इस लिस्ट में चार दिग्गज मौजूद थे, जिनमें मंसूर अली खान पटौदी, सचिन तेंदुलकर, कपिल देव, रवि शास्त्री का नाम शामिल है। अब शुभमन गिल इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर आ गए हैं।

भारत के सबसे युवा टेस्ट कप्तान

  • मंसूर अली खान पटौदी – 21 साल, 77 दिन
  • सचिन तेंदुलकर – 23 साल, 169 दिन
  • कपिल देव – 24 साल, 48 दिन
  • रवि शास्त्री – 25 साल, 229 दिन
  • शुभमन गिल – 25 साल 258 दिन

गिल ने 5वें सबसे युवा भारतीय टेस्ट कप्तान बनने के अलावा एक और खास उपलब्धि अपने नाम कर ली है। गिल भारत के लिए T20I और टेस्ट दोनों फॉर्मेट में टीम की अगुआई करने वाले 8वें कप्तान होंगे। उनसे पहले ये कारनामा धोनी और कोहली जैसे 7 दिग्गज भारतीय क्रिकेटर कर चुके हैं।

T20I और टेस्ट दोनों में भारत की अगुआई करने वाले कप्तान

  • वीरेंद्र सहवाग
  • महेंद्र सिंह धोनी
  • विराट कोहली
  • अजिंक्य रहाणे
  • रोहित शर्मा
  • केएल राहुल
  • जसप्रीत बुमराह

गिल के कंधों पर बड़ी जिम्मेदारी

IPL 2025 में गुजरात टाइटंस की कप्तानी करते हुए उन्होंने जिस तरह सूझबूझ और समझदारी दिखाई, उसने चयनकर्ताओं का भरोसा जीता। अब देखना दिलचस्प होगा कि युवा भारतीय कप्तान इंग्लैंड में मुश्किल चुनौतियों से कैसे पार पाते हैं।

इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टेस्ट टीम इस प्रकार है: शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर, उपकप्तान), यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, करुण नायर, नितीश रेड्डी, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाश दीप, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव।

साभार : इंडिया टीवी

भारत : 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि) व/या भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं

सारांश कनौजिया की पुस्तकें

ऑडियो बुक : भारत 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि)

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

भारतीय महिला टीम का दबदबा: चौथे टी20 में श्रीलंका को हराकर सीरीज में 4-0 की अजेय बढ़त

नई दिल्ली. भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए रविवार को …