सोमवार, दिसंबर 08 2025 | 08:18:16 PM
Breaking News
Home / राज्य / झारखण्ड / नक्सली संगठन जेजेएमपी का प्रमुख पप्पू लोहरा को सुरक्षाबलों ने किया ढेर

नक्सली संगठन जेजेएमपी का प्रमुख पप्पू लोहरा को सुरक्षाबलों ने किया ढेर

Follow us on:

रांची. झारखंड के लातेहार जिले में शनिवार सुबह सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में ‘झारखंड जन मुक्ति परिषद’ (JJMP) के शीर्ष नेता पप्पू लोहरा समेत दो नक्सली मारे गए. पप्पू पर 10 लाख रुपये का इनाम घोषित था. पुलिस ने यह जानकारी दी. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि माओवादी समूह JJMP का प्रमुख लोहरा और उसका एक अन्य सहयोगी लातेहार पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक जंगल में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) और झारखंड पुलिस के नक्सल रोधी संयुक्त अभियान के दौरान मारे गए. पलामू के पुलिस उपमहानिरीक्षक (DIG) वाई एस रमेश ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में 2 माओवादी मारे गए. पुलिस ने उनके शव बरामद कर लिए हैं.

पुलिस को देखते ही गोलीबारी की

DIG ने बताया कि लोहरा और उसके साथियों के जंगल में होने की सूचना मिलने पर लातेहार के पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव के नेतृत्व में सुरक्षाकर्मियों की एक टीम ने  सर्च अभियान शुरू किया.  पुलिस ने कहा, ‘‘जैसे ही माओवादियों ने सुरक्षाकर्मियों को देखा, उन्होंने उन पर निशाना साधते हुए गोलीबारी की जिसके बाद सुरक्षाबलों के कर्मियों ने भी जवाबी कार्रवाई की. मुठभेड़ में लोहरा और JJMP का एक अन्य सदस्य प्रभात गंझू मारा गया. इस बीच, रांची में सूत्रों ने बताया कि समूह का एक और सदस्य घायल हुआ है जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है तथा उसके पास से एक इंसास राइफल बरामद की गई है.

बड़ी साजिश को अंजाम देने की थी तैयारी

पप्पू लोहार अपने ग्रुप  के सदस्यों के साथ इचावार के जंगल में किसी बड़ी साजिश को अंजाम देने की तैयारी में लगा था. इस सूचना पर पुलिस और सुरक्षाबलों ने सर्च अभियान  शुरू किया. अभियान के दौरान जैसे ही उग्रवादियों ने जवानों को देखा, उन्होंने गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके जवाब में सुरक्षा बलों ने भी मोर्चा संभाला. बता दें, हाल के समय में छत्तीसगढ़ के जंगलों में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच टकराव की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं. पिछले कुछ महीनों में सुरक्षाबलों ने बड़ी संख्या में नक्सलियों को मुठभेड़ों में ढेर किया है, वहीं हजारों उग्रवादियों ने समर्पण भी किया है. कार्रवाई में सुरक्षाबलों ने 27 नक्सलियों को मार गिराने में सफलता हासिल की.

साभार : एबीपी न्यूज

भारत : 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि) व/या भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं

सारांश कनौजिया की पुस्तकें

ऑडियो बुक : भारत 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि)

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

भाजपा प्रवक्ता अजय आलोक के सोशल मीडिया पोस्ट ‘हेमंत अब जीवंत होंगे’ से असमंजस की स्थिति

रांची. भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. अजय आलोक के सोमवार को किए गए एक छोटे …