सोमवार, दिसंबर 08 2025 | 04:28:18 PM
Breaking News
Home / अंतर्राष्ट्रीय / पाकिस्तान में अज्ञात हमलावरों ने फ्रंटियर कॉर्प्स के वाहन पर हमला कर एक को मार गिराया

पाकिस्तान में अज्ञात हमलावरों ने फ्रंटियर कॉर्प्स के वाहन पर हमला कर एक को मार गिराया

Follow us on:

पेशावर. पाकिस्तान में अज्ञात हमलावरों ने आतंक मचा रखा है। एक बार फिर अज्ञात बंदूकधारियों ने गोलीबारी की है। ताजा मामला उत्तर-पश्चिम पाकिस्तान के अशांत प्रांत खैबर पख्तूनख्वा का है। यहां बृहस्पतिवार को अज्ञात हमलावरों ने ‘फ्रंटियर कॉर्प्स’ के एक वाहन पर घात लगाकर हमला किया। इस दौरान हुई गोलीबारी में एक सुरक्षाकर्मी की मौत हो गई, जबकि एक अन्य घायल हो गया है। स्थानीय पुलिस ने इस घटना के बारे में  जानकारी दी है।

किसी समूह ने नहीं ली हमले की जिम्मेदारी

पुलिस के अनुसार, यह हमला बन्नू जिले में हुआ जो उत्तर वजीरिस्तान से सटा हुआ है। अज्ञात बंदूकधारियों ने पूरी प्लानिंग के साथ ‘फ्रंटियर कॉर्प्स’ के वाहन पर घात लगाकर हमला किया था। पुलिस ने बताया कि इस हमले के दौरान सुरक्षाकर्मियों को बचने का मौका ही नहीं मिला। घटना के बाद सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके को को घेरकर हमलावरों की तलाश में व्यापक अभियान शुरू कर दिया है। घायल सुरक्षाकर्मी को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल, किसी भी समूह ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।

बंदूकधारियों ने मचा रखा है आतंक

पाकिस्तान में अज्ञात बंदूकधारियों का यह कोई पहला हमला नहीं है। इससे पहले इसी साल मई के महीने में खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में अज्ञात लोगों ने सुरक्षा बलों के काफिले पर घात लगाकर हमला किया था। इस हमले में 2 पाकिस्तानी सैनिकों की मौत हो गई थी और नागरिकों सहित 6 अन्य लोग घायल हुए थे। बंदूकधारियों ने मीर अली कस्बे में सेना को निशाना बनाया था। मीर अली कस्बे से पहले अज्ञात बंदूकधारियों ने डेरा इस्माइल खान जिले के दरबान इलाके में सुरक्षा बलों के काफिले पर घात लगाकर हमला किया था। इस हमले में 2 सुरक्षाकर्मियों की मौत हो गई थी जबकि 3 अन्य घायल हुए थे।

सीएम ने दिए थे सख्त कदम उठाने के निर्देश

बता दें कि, हाल ही में खैबर पख्तूनख्वा के मुख्यमंत्री अली अमीन गंडापुर नेइस तरह की घटनाओं की कड़ी निंदा की थी। उन्होंने इस संबंध में अधिकारियों से विस्तृत रिपोर्ट भी मांगी थी। सीएम गंडापुर ने पुलिस को इस तरह की घटनाओं के निपटने के लिए सख्त कदम उठाने को भी कहा था।

साभार : इंडिया टीवी

भारत : 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि) व/या भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं

सारांश कनौजिया की पुस्तकें

ऑडियो बुक : भारत 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि)

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

चीन ने अपने मिलिट्री प्लेन से जापानी लड़ाकू विमानों पर अपना ‘रडार लॉक’ करके की उकसावे वाली कार्रवाई

टोक्यो. जापान में ओकिनावा के आसपास उड़ान भर रहे जापानी लड़ाकू विमानों को गंभीर स्थिति …