जयपुर. राजस्थान में सभी दलों के विधायकों के लिए बड़ी खबर है. इस साल विधायकों की सैलरी में बढ़ोतरी होने जा रही है. राजस्थान की भजनलाल शर्मा सरकार इसी महीने यानी जुलाई से ही विधायकों की पगार में 10 फीसदी का इजाफा कर रही है. अभी तक उन्हें 40 हजार रुपये प्रति माह का मूल वेतन मिलता है, जो बढ़कर 44 हजार प्रति माह हो जाएगा. यानी विधायक को सालाना 48,000 रुपये ज्यादा वेतन मिलेगा. फिलहाल, विधायकों को मूल वेतन और भत्ता मिलाकर हर महीने 1,47,000 रुपये मिलते हैं. अब भत्तों में भी बढ़ोत्तरी का प्रस्ताव रखा गया है. इसके अलावा, पूर्व विधायकों की पेंशन में भी इजाफा किए जाने की तैयारी है.
पिछले सत्र में पास हो गया था प्रस्ताव
राजस्थान की बीजेपी सरकार ने विधानसभा के पिछले सत्र में ही यह प्रस्ताव पास कर दिया था. राज्य का विधि विभाग जल्द ही जुलाई महीने से वेतन और पेंशन में बढ़ोत्तरी का ऐलान कर सकता है.
पूर्व विधायकों की पेंशन कितनी?
राजस्थान में एक बार के पूर्व विधायक को 35,000 प्रतिमाह पेंशन मिलती है. इसके बाद हर अतिरिक्त 5 साल की सेवा पर 8,000 जुड़ते हैं. यानी, 2 बार विधायक रह चुके नेता को 43,000 रुपये, तीन बार के पूर्व विधायक को 51,000 रुपये, 4 बार विधायक के पूर्व विधायक को 59,000 रुपये. ऐसे ही 6 बार पूर्व विधायक को 75,000 रुपये पेंशन मिलती है. अब नया अपडेट यह है कि इनकी पेंशन में भी इजाफा होने वाला है. हालांकि, कितनी पढ़ेगी अभी यह तय नहीं किया गया है.
राजस्थान की जनता खुश या नाराज?
विधायकों की बढ़ती सैलरी के बीच अब जनता का सवाल है कि बढ़ती महंगाई और घटती सरकारी नौकरियों के बीच लोग परेशान हैं. ऐसे में विधायकों की सैलरी और पेंशन तुरंत बढ़ाना क्यों जरूरी था? एक ओर जनता OPS के लिए धरने दे रही है और नेताओं की पगार अपने आप बढ़ रही है. राजस्थान की जनता की मांग है कि विधायकों की सैलरी और पेंशन उनके अच्छे या खराब प्रदर्शन पर निर्भर होनी चाहिए. यह देखा जाना चाहिए कि क्या उन्होंने अपने फंड को सही तरीके से खर्च किया है या नहीं.
साभार : एबीपी न्यूज
भारत : 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि) व/या भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं
Matribhumisamachar


