अहमदाबाद. गुजरात विधानसभा के डिप्टी स्पीकर जेठाभाई भरवाड़ ने गुरुवार (25 दिसंबर) को अपने ‘व्यस्तताओं’ और अन्य जिम्मेदारियों का हवाला देते हुए पद से इस्तीफा दे दिया. राज्य सरकार ने एक प्रेस रिलीज में यह जानकारी दी. इसमें कहा गया कि भरवाड़ ने मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल और राज्य भाजपा अध्यक्ष जगदीश विश्वकर्मा के साथ गांधीनगर स्थित विधानसभा अध्यक्ष शंकर चौधरी के आधिकारिक आवास पर अपना इस्तीफा सौंपा.
प्रेस रिलीज में कहा गया है कि चौधरी ने इस्तीफा स्वीकार कर लिया है. भरवाड़ (75) को जेठाभाई अहीर के नाम से भी जाना जाता है. वह पंचमहल जिले के शेहरा निर्वाचन क्षेत्र से छह बार विधायक चुने गए. वरिष्ठ भाजपा विधायक सितंबर 2021 में पहली बार विधानसभा के उपाध्यक्ष चुने गए थे और वह 2022 के विधानसभा चुनावों के बाद फिर इस पद पर निर्वाचित हुए.
सहकारी नेता के तौर पर खास पहचान
जेठाभाई भरवाड़ मध्य गुजरात में एक प्रमुख सहकारी नेता के तौर पर अपनी पहचान रखते हैं. सहकारी क्षेत्र में उनका खास दबदबा रहा है, जहां वो एक प्रमुख हस्ती के तौर पर जाने जाते हैं. कहा जा रहा है कि उन्होंने डिप्टी स्पीकर पद से इस्तीफा अपने सहकारी कार्यों पर अधिक ध्यान केंद्रित करने और क्षेत्र में प्रभाव बनाए रखने के मकसद से दिया है.
कौन हैं जेठाभाई भरवाड़?
- गुजरात विधानसभा के डिप्टी स्पीकर पद से इस्तीफा देने वाले जेठाभाई भरवाड़ को जेठाभाई अहीर के नाम से भी जाना जाता है
- पंचमहल जिले के शेहरा निर्वाचन क्षेत्र से विधायक चुने गए
- शेहरा सीट से जेठाभाई भरवाड़ 6 बार विधायक रहे
- बीजेपी विधायक जेठाभाई भरवाड़ सितंबर 2021 में पहली बार विधानसभा के डिप्टी स्पीकर चुने गए थे
- भरवाड़ 2022 के गुजरात विधानसभा चुनावों के बाद फिर डिप्टी स्पीकर बने थे
- सहकारी क्षेत्र में भरवाड़ का रहा खास दबदबा
- जेठाभाई भरवाड़ कई सहकारी संस्थानों में कई अहम पदों पर हैं.
- गुजरात यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएट हैं.
- जेठाभाई अहीर पेशे से किसान और पशुपालक के तौर पर भी जाने जाते हैं
साभार : एबीपी न्यूज
‘गांधी जी की राजनीतिक यात्रा के कुछ पन्ने’ पुस्तक के बारे में जानने के लिए लिंक पर क्लिक करें :
https://matribhumisamachar.com/2025/12/10/86283/
आप इस ई-बुक को पढ़ने के लिए निम्न लिंक पर भी क्लिक कर सकते हैं:
https://www.amazon.in/dp/B0FTMKHGV6
यह भी पढ़ें : 1857 का स्वातंत्र्य समर : कारण से परिणाम तक
Matribhumisamachar


