गुरुवार, दिसंबर 11 2025 | 10:06:01 PM
Breaking News
Home / राज्य / उत्तरप्रदेश / शिवरात्रि पर महाकुंभ क्षेत्र में वायुसेना के विमानों ने दिखाए करतब

शिवरात्रि पर महाकुंभ क्षेत्र में वायुसेना के विमानों ने दिखाए करतब

Follow us on:

लखनऊ. उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ-2025 के अंतिम दिन भारतीय वायुसेना ने मेला क्षेत्र में शानदार एयर शो का आयोजन किया। इस अद्भुत प्रदर्शन ने श्रद्धालुओं को रोमांचित कर दिया। कुंभ के पावन अवसर पर जहां गंगा के तट पर साधु-संतों और श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी थी, वहीं आकाश में वायुसेना के जांबाजों का कौशल देखने लायक था। शिवरात्रि महास्नान के दौरान श्रद्धालुओं को सुखोई लड़ाकू विमान से सलामी दी गई।

एयर शो की शुरुआत लड़ाकू विमानों की गगनचुंबी उड़ान से हुई, जिसने दर्शकों को रोमांचित कर दिया। वायुसेना के विमानों ने अनुशासन और सटीकता के साथ अपने करतब दिखाए, जिससे पूरा आसमान मंत्रमुग्ध करने वाले नज़ारों से भर गया। इस दौरान सुखोई लड़ाकू विमानों ने विभिन्न प्रकार के हवाई करतब दिखाए। वायुसेना के जांबाज पायलटों ने हवा में ऐसी कलाबाजियां दिखाईं, जिसे देखकर श्रद्धालु रोमांच से भर उठे।

श्रद्धालुओं ने इसे एक अविस्मरणीय अनुभव बताया। कई लोग इस ऐतिहासिक पल को अपने मोबाइल कैमरों में कैद करते नजर आए। महाकुंभ के इस अंतिम दिन का समापन वायुसेना के इस भव्य प्रदर्शन के साथ हुआ, जिसने श्रद्धालुओं को एक अद्वितीय और गर्व से भरा अनुभव दिया। बता दें कि महाशिवरात्रि के स्नान के साथ ही महाकुंभ के महापर्व का समापन हो गया। 67 करोड़ से ज्यादा लोगों ने एक महीने तक चले इस महापर्व में स्नान किया है।

साभार : नवभारत टाइम्स

भारत : 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि) व/या भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं

सारांश कनौजिया की पुस्तकें

ऑडियो बुक : भारत 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि)

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

पीयूष गोयल ने एमिटी विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में प्रतिभाओं के विकास में विश्वविद्यालयों की भूमिका पर प्रकाश डाला

केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री श्री पीयूष गोयल ने आज नोएडा स्थित एमिटी विश्वविद्यालय के …