गुरुवार, दिसंबर 25 2025 | 08:17:15 AM
Breaking News
Home / राज्य / पूर्वोत्तर भारत / जुबीन गर्ग की पत्नी उनकी आखिरी फिल्म करेंगी रिलीज

जुबीन गर्ग की पत्नी उनकी आखिरी फिल्म करेंगी रिलीज

Follow us on:

गुवाहाटी. बॉलीवुड को तमाम खूबसूरत गाने दे चुके असम के मशहूर सिंगर ज़ुबीन गर्ग के अंतिम संस्कार के बाद उनकी पत्नी ने उनके सपनों को लेकर कुछ दिल छू जाने वाली बातें कही हैं। जुबीन का 23 सितंबर को गुवाहाटी में पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। अब जुबीन के गुजरने के बाद जहां उनके अपने गम में डूबे हुए हैं, वहीं उनकी पत्नी ने बड़ी हिम्मत दिखाई है। दुख के इस माहौल में भी खुद को जुबीन के आखिरी सपनों को पूरा करने के लिए वो उठकर खड़ी हो गई हैं।

सिंगर के गुजरने के बाद हजारों फैन्स ने इस सिंगर और सोशल वर्कर को अपनी अंतिम श्रद्धांजलि अर्पित की। उनकी पत्नी गरिमा सैकिया गर्ग ने अब उस प्रॉजेक्ट की जानकारी शेयर की है जो जुबीन का सपना था। सिंगापुर में हुई उनकी मौत से पहले जुबीन अपने इसी प्रोजेक्ट को पूरा करने में जोर-शोर से लगे हुए थे।

इसे 31 अक्टूबर को रिलीज करने का प्लान किया

उन्होंने कहा, ‘अभी तो मेन जो मेरी लाइफ का पर्पस है वो वही है, हम एक फिल्म Roi Roi Binale पर काम कर रहे हैं, जो कि उनकी (जुबीन) आखिरी फिल्म है। वो उस फिल्म को लेकर काफी पैशनेट थे। उन्होंने इसे 31 अक्टूबर को रिलीज करने का प्लान किया था। तो हम इस फिल्म पर अब काम शुरू करेंगे और वही डेट रखेंगे जो उन्होंने सोच रखा था।’

‘जुबीन की फिल्म को लेकर एक ही खेद’

गरिमा ने आगे कहा, ‘फिल्म के लिए हमें काम करना पड़ेगा। जैसे भी हो, उस फिल्म को लेकर एक ही खेद है कि उनका डबिंग नहीं हुआ जो वॉइस डबिंग होना चाहिए था। क्योंकि उन्होंने इस फिल्म में एक्ट भी किया है और वो बहुत डिफरेंट रोल में हैं। वो इसे लेकर काफी एक्साइटेड थे। इसमें वो एक ब्लाइंड आर्टिस्ट के रूप में नजर आते हैं। ये पूरी तरह से म्यूजिकल लव-स्टोरी है। मुझे लगता है ये लोगों को भी पसंद आएगी। लेकिन हम उनकी वॉइस डब नहीं कर पाए।’

‘फिल्म 31 अक्टूबर को रिलीज करने की प्लानिंग’

उन्होंने बताया कि फिल्म के म्यूजिक और बाकी चीजों पर काम हो गए हैं। बैकग्राउंड म्यूजिक भी वो शुरू नहीं कर पाए थे। पोस्ट प्रॉडक्शन भी नहीं हो पाया है तो अब हम कल से ये काम यकीनन शुरू करने जा रहे हैं। पहला तो मेरा ये है, उसके बाद जितना भी काम करने का प्लान जुबीन का था, जितना मैं जानती हूं, जितना उन्होंने मुझसे बात किया था तो हम उन्हें पूरा करने की कोशिश करूंगी और उससे ज्यादा की कोशिश करेंगे। यंगस्टर्स के साथ मिलकर हम उनकी लेगसी को आगे बढ़ाने की कोशिश करेंगे।’ उन्होंने कहा कि उनकी वो फिल्म 31 अक्टूबर को रिलीज करने की प्लानिंग है और जितना जल्द से जल्द हो सके इसे पूरा करेंगे।

जुबीन के नाम पर स्मारक का होगा निर्माण

बता दें कि हाल ही में सिंगापुर में स्कूबा डाइविंग करते हुए 19 सितंबर को मशहूर असमिया सिंगर जुबीन गर्ग की मौत हो गई। बताया गया है कि असम सरकार जोरहाट में जुबीन गर्ग के तेरहवीं के अनुष्ठान की व्यवस्था करेगी। वहीं उनके दाह संस्कार स्थल के अलावा वहां एक स्मारक के भी निर्माण की बात कही गई है।

साभार : नवभारत टाइम्स

भारत : 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि) व/या भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं

सारांश कनौजिया की पुस्तकें

ऑडियो बुक : भारत 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि)

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

दिलों में बस जाने वाली ‘धड़क 2’ का वर्ल्ड टेलीविज़न प्रीमियर, देखिए ज़ी सिनेमा पर 27 दिसंबर रात 9 बजे

मुंबई, दिसम्बर 2025 : ज़ी सिनेमा दर्शकों के लिए लेकर आ रहा है धड़क 2 का …