शुक्रवार, दिसंबर 12 2025 | 01:31:40 AM
Breaking News
Home / राज्य / दिल्ली / विधायक नीलम पहलवान ने विधानसभा में उठाई नजफगढ़ का नाम बदलने की मांग

विधायक नीलम पहलवान ने विधानसभा में उठाई नजफगढ़ का नाम बदलने की मांग

Follow us on:

नई दिल्ली. दिल्ली की नजफगढ़ की विधायक नीलम पहलवान ने दिल्ली विधानसभा से गुजारिश किया कि नजफगढ़ का नाम बदलकर नाहरगढ़ किया जाए. उन्होंने कहा कि औरंगजेब के समय में इसे नजफगढ़ किया गया था जबकि, दिल्ली देहात का यह इलाका नाहरगढ़ के नाम से जाना जाता था. दिल्ली विधानसभा सत्र के तीसरे दिन उन्होंने कहा कि कई याचिकाओं और कोशिश के जरिए इस मुद्दे को उठाया गया. इसमें हमारे सांसद प्रवेश वर्मा के माध्यम से लगातार प्रयास किया जा रहा है. अध्यक्ष जी मुझे आपसे बड़ी उम्मीद हैं कि इसका नाम बदला जाएगा. वहीं आरके पुरम से विधायक अनिल शर्मा ने मोहम्मदपुर गांव का नाम माधवपुरम करने की मांग की है.

पहले भी उठ चुकी नाम बदलने की आवाज

दिल्ली में नाम बदलने की मांग पहली बार नहीं हुई है. ऐसी मांग पहले भी सामने आ चुकी हैं.पहले मुस्तफाबाद का नाम बदलने की मांग विधायक मोहन सिंह बिष्ट की थी, तो वहीं विधायक नीलम पहलवान ने इस सिलसिले को आगे बढ़ाते हुए नजफगढ़ का नाम बदलने की आवाज उठाई है.

विधानसभा क्षेत्र में लगाये जाएं सीसीटीवी

आज दिल्ली विधासभा में सीसीटीवी का मुद्दा भी पटल पर रखा गया. विश्वास नगर से एमएलए ओ पी शर्मा ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र में सीसीटीवी लगाए जाने चाहिए. सुरक्षा की दृष्टि से काफी जरूरी है. पिछली सरकार में ही इसे लगा दिया जाना चाहिए था, लेकिन अब तक इस पर कोई काम नहीं हो सका है. सभी विधानसभा क्षेत्र में तकरीबन 2000 सीसीटीवी लगाए जाने थे, लेकिन इनमें से अभी तक कई विधानसभाक्षेत्रों में सीसीटीवी नहीं लगाया गया है.

साभार : टीवी9 भारतवर्ष

भारत : 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि) व/या भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं

सारांश कनौजिया की पुस्तकें

ऑडियो बुक : भारत 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि)

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

दिल्ली में नई शराब नीति के मसौदे में मॉल, शॉपिंग कॉम्प्लेक्स व मेट्रो स्टेशन परिसर में शराब बिक्री का प्रस्ताव

नई दिल्ली. राजधानी में शराब खरीदने का अनुभव अगले साल से बदल सकता है. दिल्ली …