गुरुवार, दिसंबर 11 2025 | 05:02:55 AM
Breaking News
Home / राज्य / दिल्ली / आम आदमी पार्टी ने दिल्ली विधानसभा में संजीव झा नियुक्त किया मुख्य सचेतक

आम आदमी पार्टी ने दिल्ली विधानसभा में संजीव झा नियुक्त किया मुख्य सचेतक

Follow us on:

नई दिल्‍ली. देश की राजधानी दिल्‍ली में हुए विधानसभा चुनावों में तकरीबन 27 साल के बाद भाजपा ने सत्‍ताा में वापसी की है. वहीं, 10 साल से भी ज्‍यादा समय से दिल्‍ली की सत्‍ता पर काबिज आम आदमी पार्टी (AAP) अब कुर्सी से दूर है. विधानसभा चुनावों में हार के बाद अब AAP में नई नियुक्तियों का दौर लगातार जारी है. पार्टी के सीनियर लीडर सौरभ भारद्वाज को दिल्‍ली का अध्‍यक्ष बनाने के बाद अब दिल्‍ली विधानसभा में AAP की ओर से नई नियुक्तियों का ऐलान किया गया है. पार्टी के प्रदेश्‍ अध्‍यक्ष सौरभ भारद्वाज और पूर्व सीएम आतिशी ने नई नियुक्तियों की घोषणा की है. बता दें कि विधानसभा चुनाव हारने की वजह से अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया के नाम पर विचार नहीं किया गया था.

आम आदमी पार्टी (आप) की दिल्ली इकाई ने विधानसभा में पार्टी के विधायक दल के लिए नई नियुक्तियों की घोषणा की है. इन नियुक्तियों की जानकारी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज और विधानसभा में पार्टी की नेता आतिशी ने दी. आम आदमी पार्टी के आधिकारिक बयान के अनुसार, दिल्ली विधानसभा में AAP विधायक दल के लिए तीन प्रमुख पदों पर नियुक्तियां की गई हैं. ये नियुक्तियां पार्टी संगठन को और मजबूत बनाने तथा विधानसभा में पार्टी के कामकाज को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए की गई हैं.

इन तीन नेताओं को मिली बड़ी जिम्‍मदारी

आम आदमी पार्टी द्वारा जारी की गई नियुक्तियों की सूची में डिप्टी लीडर मुकेश अहलावत, मुख्य सचेतक (चीफ व्हिप) संजीव झा और महासचिव के पद पर जरनैल सिंह के नामों की घोषणा की गई है. इन नियुक्तियों के बाद आम आदमी पार्टी ने भरोसा जताया है कि नए पदाधिकारी पार्टी के सिद्धांतों और विचारधारा के अनुसार कार्य करते हुए दिल्ली की जनता के हित में विधानसभा में अपनी भूमिका निभाएंगे. गौरतलब है कि आम आदमी पार्टी दिल्ली में विपक्षी दल है और पार्टी का कहना है कि इन नई नियुक्तियों से विधानसभा में AAP का प्रदर्शन और बेहतर होगा तथा दिल्ली के विकास से जुड़े मुद्दों पर जोर दिया जाएगा.

प्रदर्शन में सुधार की उम्‍मीद

आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने कहा, ‘इन नई नियुक्तियों से दिल्ली विधानसभा में AAP विधायकों का प्रदर्शन और अधिक प्रभावी होगा. पार्टी को विश्वास है कि ये नेता अपनी जिम्मेदारियों का ईमानदारी से निर्वहन करेंगे और आम आदमी पार्टी की नीतियों को विधानसभा के माध्यम से जनता तक पहुंचाएंगे.’ वहीं, आप विधायक दल की नेता आतिशी ने कहा, ‘हमारी पार्टी हमेशा जनता की सेवा और पारदर्शिता में विश्वास रखती है. यह नई टीम विधानसभा में पार्टी को मजबूती प्रदान करेगी और दिल्ली के लोगों की आवाज को और प्रभावी तरीके से उठाएगी.’

साभार : न्यूज18

भारत : 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि) व/या भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं

सारांश कनौजिया की पुस्तकें

ऑडियो बुक : भारत 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि)

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

दिल्ली में नई शराब नीति के मसौदे में मॉल, शॉपिंग कॉम्प्लेक्स व मेट्रो स्टेशन परिसर में शराब बिक्री का प्रस्ताव

नई दिल्ली. राजधानी में शराब खरीदने का अनुभव अगले साल से बदल सकता है. दिल्ली …