जयपुर. भरतपुर से एक बड़ी खबर सामने आई है. यहां शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण सहित सात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. यह मामला भरतपुर के अनिरुद्ध नगर निवासी कीर्ति सिंह की ओर से दर्ज कराया गया है, जिन्होंने आरोप लगाया है कि हुंडई कंपनी की कार Alcazar 1.5 AT Signature मॉडल 2022 उन्हें छिपे हुए मैन्युफैक्चरिंग डिफेक्ट के बावजूद बेची गई.
एफआईआर के मुताबिक, शिकायतकर्ता ने करीब 23.97 लाख रुपये खर्च कर यह गाड़ी खरीदी थी. खरीदते समय कंपनी और डीलर की ओर से भरोसा दिलाया गया था कि वाहन में कोई परेशानी नहीं आएगी, लेकिन कुछ ही समय बाद गाड़ी में गंभीर तकनीकी खराबियां सामने आने लगीं. आरोप है कि गाड़ी चलाते वक्त एक्सीलेटर दबाने पर स्पीड नहीं बढ़ती, इंजन मैनेजमेंट सिस्टम का अलार्म जल उठता और वाहन बीच सड़क पर झटके खाने लगता. इससे कई बार शिकायतकर्ता और उनके परिवार की जान जोखिम में पड़ गई.
शिकायत के बावजूद समाधान से इनकार
शिकायत में कहा गया है कि जब यह समस्या कंपनी और डीलर को बताई गई, तो उन्होंने इसे मैन्युफैक्चरिंग डिफेक्ट मानते हुए कोई ठोस समाधान देने से मना कर दिया. इतना ही नहीं, वाहन को बदलने या रकम लौटाने की मांग भी ठुकरा दी गई. इस पूरे मामले में कंपनी के अधिकारियों के साथ-साथ ब्रांड एम्बेसडर शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण पर भी आरोप लगाया गया है कि उन्होंने इस कार का प्रचार किया और उपभोक्ताओं को गुमराह करने में जिम्मेदारी निभाई.
अदालत के आदेश पर दर्ज हुआ मामला
मामला पहले अदालत में इस्तगासा के जरिये गया और एसीजेएम कोर्ट संख्या-2 भरतपुर के आदेश पर मथुरागेट थाने में दर्ज किया गया. एफआईआर में आईपीसी की धारा 420, 406 और 120-बी के तहत केस दर्ज हुआ है. फिलहाल पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि उपभोक्ता को गुमराह करने में कंपनी और ब्रांड एम्बेसडर्स की क्या भूमिका रही.
साभार : न्यूज18
भारत : 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि) व/या भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं
Matribhumisamachar


