मंगलवार, अप्रैल 15 2025 | 10:41:31 PM
Breaking News
Home / खेल / चैंपियन ट्रॉफी टूर्नामेंट के बीच रावलपिंडी स्टेडियम के बाहर हथियार बंद संदिग्ध गिरफ्तार

चैंपियन ट्रॉफी टूर्नामेंट के बीच रावलपिंडी स्टेडियम के बाहर हथियार बंद संदिग्ध गिरफ्तार

Follow us on:

इस्लामाबाद. पाकिस्तान के रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम के पास से लॉ एनफोर्समेंट एजेंसी ने एक हथियारबंद संदिग्ध को गिरफ्तार किया। लोडेड हथियार से लैस संदिग्ध को स्टेडियम से सिर्फ 1 किलोमीटर दूर स्थित फैजाबाद में पकड़ा गया। इस गिरफ्तारी के साथ ही पाकिस्तान में आयोजित की जा रही आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ गई है। घटना उस दिन की जब मेजबान पाकिस्तान की बांग्लादेश के साथ रावलपिंडी में ही टक्कर होनी थी, लेकिन बारिश के कारण मैच रद्द हो गया। गिरफ्तार किए शख्स का नाम हजरत जमाल है जो पाकिस्तान के पेशावर का रहने वाला बताया जा रहा है। लोडेड हथियार के साथ जमाल ने एक बुलेटप्रूफ जैकेट भी पहना था। पुलिस से पूछताछ हजरत जमाल ने बताया कि अपने दुश्मनों से अपनी सुरक्षा के लिए बुलेटप्रूफ जैकेट पहनी थी। जांच में जमाल के जैकेट से किसी तरह का कोई विस्फोटक बरामद नहीं हुआ।

संदिग्ध की गिरफ्तारी के साथ ही पुलिस अधिकारी सुरक्षा खतरों के किसी भी संभावित आशंकाओं को ध्यान में रखते हुए अपनी जांच जारी रख रहे हैं। बता दें कि यह गिरफ्तारी आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के कारण रावलपिंडी में कड़े सुरक्षा बीच हुई है। आईसीसी के इवेंट के कारण पूरे पाकिस्तान में सुरक्षा एजेंसी हाई अलर्ट पर है। इस घटना के बाद से एजेंसियों ने स्टेडियम के अलावा शहर के प्रमुख स्थलों के आसपास गश्त और निगरानी बढ़ा दी है। बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान दो बार सुरक्षा में बड़ी चूक देखने को मिली थी। पहली बार न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के बीच मैच में एक दर्शक कट्टरपंथी नेता की तस्वीर लेकर रचिन रविंद्र के पास पिच पर आ गया था। वहीं दूसरी घटना इंग्लैंड और अफगानिस्तान के बीच मैच की है जब एक दर्शक खिलाड़ी से गले लगने की कोशिश करते हुए देखा गया। यही कारण है कि टूर्नामेंट के दौरान सुरक्षा को लेकर चिंता गहरा गई है।

साभार : नवभारत टाइम्स

भारत : 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि) व/या भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं

सारांश कनौजिया की पुस्तकें

ऑडियो बुक : भारत 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि)

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

ऑस्ट्रेलिया के क्रिकेटर डेविड वॉर्नर एयर इंडिया पर भड़के

नई दिल्ली. आईपीएल 2025 में ऑस्ट्रेलियाई विस्फोटक सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर शिरकत नहीं कर रहे …