शनिवार, जनवरी 03 2026 | 02:09:00 AM
Breaking News
Home / अंतर्राष्ट्रीय / पाकिस्तान में मिली टिकटॉक स्टार समीरा राजपूत की संदिग्ध परिस्थिति में मौत

पाकिस्तान में मिली टिकटॉक स्टार समीरा राजपूत की संदिग्ध परिस्थिति में मौत

Follow us on:

इस्लामाबाद. पाकिस्तान में सोशल मीडिया स्टार्स की मौतों का सिलसिला थम नहीं रहा है. अब समीरा राजपूत नाम की एक टिकटॉक स्टार की संदिग्ध परिस्थिती में मौत हो गई है. उनका शव पाकिस्तान के सिंध प्रांत में मिला है. समीरा की बेटी का आरोप है कि उनकी मां को जहर देकर मारा गया, क्योंकि उन्होंने जबरदस्ती दूसरी शादी करने से इनकार कर दिया था. जियो न्यूज के मुताबिक समीरा की 15 साल की बेटी जो खुद भी एक टिक टॉक क्रिएटर है, उसने आरोप लगाया कि संदिग्धों ने उनकी मां को जहरीली दवाएं दीं, जिससे उनकी मौत हो गई. ये घटना सिंध के घोटकी जिले की है. इस घटना के बाद एक बार फिर सिंध के इलाकों में महिलाओं के खिलाफ अपराध और जबरदस्ती शादी कराने के बढ़ते चलन की बानगी देखने को मिली है.

दो लोग गिरफ्तार

इस मामले में पुलिस ने दो संदिग्धों को गिरफ्तार किया है और उनसे पूछताछ की जा रही है. घोटकी जिले के पुलिस अधिकारी अनवर शेख ने भी मृतक की बेटी के दावे की पुष्टी की है. पर उनका कहना है कि इस मामले में अभी तक कोई एफआईआर दर्ज नहीं कराई गई है. फिलहाल पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है. घोटकी के सीनियर सुप्रीटेंडेंट ऑफ पुलिस यानी एसएसपी मुहम्मद अनवर खेत्रान ने कहा, “समीरा राजपूत का पोस्टमार्टम कराया गया था, जिससे पता चला है कि उनकी मौत जहर की वजह से ही हुई है.”

सोशल मीडिया पर पैर जमा रही थीं समीरा

समीरा राजपूत पाकिस्तान में सोशल मीडिया पर अपने पैर जमा रही थीं. उनका कंटेंट काफी पसंद किया जा रहा था. मौत से पहले टिकटॉक पर उनको 58 हज़ार से ज्यादा लोग फोलो करते थे. समीरा के वीडियोज़ पर लाखों लाइक्स और कमेंट आ रहे थे.

पिछले महीने हुई थी एक और मौत

पिछले महीने सना यूसुफ नाम की एक 17 साल की टिकटॉकर की इस्लामाबाद में उनके ही घर में गोलीमार कर हत्या कर दी गई थी. इस घटना के बाद पुलिस ने उमर हयात नाम के एक शख्स को हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया था.

साभार : टीवी9 भारतवर्ष

भारत : 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि) व/या भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं

सारांश कनौजिया की पुस्तकें

ऑडियो बुक : भारत 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि)

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

ईरान में आर्थिक संकट पर फूटा गुस्सा: प्रदर्शनकारियों ने सरकारी इमारतों में घुसने की कोशिश की, सुरक्षा बलों से तीखी झड़प

तेहरान. ईरान में गिरती अर्थव्यवस्था और मुद्रा रियाल के ऐतिहासिक निचले स्तर पर पहुँचने के बाद …