शनिवार, दिसंबर 06 2025 | 07:06:47 AM
Breaking News
Home / राज्य / उत्तरप्रदेश / हिंदू धर्म में अगर समानता का भाव नहीं आ सकता तो यह धर्म नष्‍ट हो जाएगा : सपा सांसद

हिंदू धर्म में अगर समानता का भाव नहीं आ सकता तो यह धर्म नष्‍ट हो जाएगा : सपा सांसद

Follow us on:

लखनऊ. सपा सांसद रामजी लाल सुमन ने अवैध धर्मांतरण की घटनाओं को लेकर बड़ा बयान दिया है। उनका कहना है कि देश में जब तक समानता नहीं होगी, धर्मांतरण की घटनाएं रुकने वाली नहीं हैं। सपा सांसद ने स्‍वामी विवेकानंद और महात्‍मा गांधी का हवाला देते हुए कहा कि दोनों महापुरुषों ने कहा था कि हिंदू धर्म में अगर समानता का भाव नहीं आ सकता तो यह धर्म नष्‍ट हो जाएगा। आपको बता दें कि पिछले दिनों बलरामपुर और आगरा में धर्म परिवर्तन गिरोह पकड़ा गया है। गिरोह के सदस्‍यों से पूछताछ में कई बड़े खुलासे हुए हैं। फिरोजाबाद समेत अन्‍य जिलों में ऐसे गिरोह का पर्दाफाश हुआ है जो हिंदू धर्म की गरीब लड़कियों को निशाना बनाते थे। उन्‍हें धन का प्रलोभन देकर इस्‍लाम कबूल करने पर मजबूर करते थे।

दलित और पिछड़ों को जब मंदिर में नहीं घुसने दिया जाएगा तब…

रामजी लाल सुमन शनिवार को फिरोजाबाद आए हुए थे। एक सवाल के जवाब में उन्‍होंने कहा कि जब अखिलेश यादव ने मुख्‍यमंत्री आवास छोड़ा तो नए मुख्‍यमंत्री ने उस आवास को गंगाजल से धुलवाया। यह असमानता और भेदभाव का उदाहरण है। अगर दलित और पिछड़ों को मंदिर में प्रवेश नहीं दिया जाएगा तो धर्म परिवर्तन स्‍वाभाविक है। हिंदू धर्म के ठेकेदार धर्म परिवर्तन के लिए जिम्‍मेदार हैं।

करणी सेना संग विवाद से सुर्खियों में रहे रामजी लाल सुमन

सपा सांसद ने कहा कि किसी प्रलोभन में आकर या किसी से निकाह करने के कारण कोई धर्म परिवर्तन करता है तो यह उसका व्‍यक्तिगत कारण होगा। जब तक हिंदू धर्म में भेदभाव और असमानता नहीं खत्‍म होगी, धर्म परिवर्तन के मामले देश भर से आते रहेंगे। गौरतलब है कि रामजी लाल सुमन इससे पहले करणी सेना के नेताओं संग विवाद की वजह से सुर्खियों में आए थे। करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने इनके आवास पर हमला किया था।

साभार : नवभारत टाइम्स

भारत : 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि) व/या भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं

सारांश कनौजिया की पुस्तकें

ऑडियो बुक : भारत 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि)

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

अब मैं समाज सुधारकों के स्मारकों पर उनकी जयंती और पुण्यतिथि पर नहीं जाउंगी : मायावती

लखनऊ. बसपा सुप्रीमो मायावती ने बुधवार को बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि अब …