रविवार, दिसंबर 07 2025 | 04:36:22 AM
Breaking News
Home / राज्य / पंजाब / पंजाबी गायक राजवीर जवंदा सड़क दुर्घटना में घायल

पंजाबी गायक राजवीर जवंदा सड़क दुर्घटना में घायल

Follow us on:

चंडीगढ़. पंजाबी गायक राजवीर जवंदा के फैंस के लिए दुखद खबर है. सिंगर जवंदा शनिवार (27 सितंबर) को हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले में एक सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गए. पुलिस ने बताया कि वह मोटरसाइकिल से शिमला जा रहे थे. बद्दी इलाके में यह दुर्घटना उस समय हुई जब उन्होंने मोटरसाइकिल पर नियंत्रण खो दिया. सोलन में सड़क हादसे में बुरी तरह से जख्मी राजवीर जवंदा (Rajvir Jawanda) को तुरंत पंजाब के मोहाली स्थित फोर्टिस अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज किया जा रहा है. फिलहाल वो आईसीयू में हैं. उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है. बताया जा रहा है कि उनके सिर में गंभीर चोटें आईं हैं.

गायक कुलविंदर बिल्ला और कंवर ग्रेवाल अस्पताल पहुंचे

राजवीर जवंदा की सड़क हादसे में जख्मी होने की खबर फैलते ही पंजाबी गायक कुलविंदर बिल्ला और कंवर ग्रेवाल उनका हालचाल जानने अस्पताल पहुंचे. उनके फैंस भी उनके ठीक होने के लिए दुआएं कर रहे हैं. लुधियाना में जन्मे जवंदा अपने हिट गाने ‘काली जवंदे दी’ से मशहूर हुए थे. उन्होंने कई पंजाबी फिल्मों में भी अभिनय किया है.

इंस्टाग्राम पर जवंदा के 24 लाख से अधिक फॉलोवर्स

मशहूर पंजाबी गायक राजवीर जवंदा के इंस्टाग्राम पर 24 लाख से अधिक फॉलोवर्स हैं. वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव दिखते हैं. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर वो अपनी पर्सनल के साथ ही प्रोफेशनल लाइफ की अपडेट फैंस के साथ शेयर करते रहते हैं. संगीत की दुनिया में आने से पहले राजवीर जवंदा पंजाब पुलिस में भी सेवाएं दे चुके हैं.

गाने के साथ फिल्मों में भी किया रोल

राजवीर ने साल 2014 में अपने संगीत करियर की शुरुआत की. वह अपने गाने ‘काली जवंदे दी’ से काफी चर्चा में आए थे. उन्होंने ‘मिंडो तसीलदारनी’ और ‘सूबेदार जोगिंदर सिंह’ सहित कई फिल्मों में रोल भी किया. उनके कुछ लोकप्रिय गीत हैं ‘जोर’, ‘सोहनी’, ‘रब्ब करके’, ‘तू दिसदा पैंदा’, ‘मोरनी’, ‘धीयां’, ‘खुश रह कर’, और ‘जोगिया’.

साभार : एबीपी न्यूज

भारत : 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि) व/या भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं

सारांश कनौजिया की पुस्तकें

ऑडियो बुक : भारत 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि)

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

लहराती नौवारी (9-गज) साड़ी और चमकदार नथ: सोनी सब के शो ‘इत्ती सी खुशी’ में पारंपरिक दुल्हन के रूप में दमक उठीं सुम्बुल तौकीर ख़ान

मुंबई, दिसंबर 2025: सोनी सब का शो ‘इत्ती सी खुशी’ अब अपने सबसे भावुक और …