शुक्रवार, दिसंबर 05 2025 | 09:43:31 PM
Breaking News
Home / राज्य / उत्तरप्रदेश / अपना दल (कमेरावादी) की राष्ट्रीय अध्यक्ष और सिराथू विधायक पल्लवी पटेल ने एसआईआर फॉर्म भरने से किया इनकार

अपना दल (कमेरावादी) की राष्ट्रीय अध्यक्ष और सिराथू विधायक पल्लवी पटेल ने एसआईआर फॉर्म भरने से किया इनकार

Follow us on:

लखनऊ. अपना दल (कमेरावादी) की राष्ट्रीय अध्यक्ष और सिराथू सीट से विधायक पल्लवी पटेल ने उत्तर प्रदेश समेत देश के 12 राज्यों में चल रहे मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) का विरोध किया है। उन्होंने शुक्रवार को बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि वह एसआईआर फॉर्म नहीं भरेंगी और इस प्रक्रिया को सरकार का जुमला बताया है। पल्लवी पटेल ने कहा कि उनके पास सभी आवश्यक दस्तावेज हैं और वह भारत की नागरिक हैं। इसलिए उन्हें एसआईआर फॉर्म भरने की आवश्यकता नहीं है। उन्होंने कहा कि वह जीवन भर वोट देती रही हैं और अब एसआईआर फॉर्म क्यों भरें।

पल्लवी पटेल ने मतदाताओं से भी अपील की है कि यदि उन्हें एसआईआर समझ आए तो ही फॉर्म भरें, अन्यथा न भरें। उन्होंने महिला आरक्षण का उदाहरण देते हुए कहा कि जैसे वह कागजों में रही, वैसे ही एसआईआर भी जमीन पर नहीं उतरेगा। उन्होंने एसआईआर को सरकार का जुमला बताते हुए कहा कि सरकार एसआईआर के जरिए लोकतंत्र पर हमला कर रही है।

विधायक पल्लवी पटेल ने कहा “मैं SIR फार्म नहीं भरूंगी और SIR प्रक्रिया का विरोध करती हूं। मुझे एसआईआर फार्म क्यों भरना चाहिये? मेरे पास सारे दस्तावेज हैं। मैं भारत की नागरिक हूं, मैं पूरी उमर वोट देती रही तो अब एसआईआर का फार्म क्यों भरुं”। उन्होंने कहा कि यदि उनका नाम फॉर्म न भरने पर काटा गया तो वह किस आधार पर काटा जाएगा। उनके पास मतदान के तमाम वैलिड दस्तावेज हैं और उन्हें एसआईआर के दस्तावेजों की कोई जरूरत नहीं है। उन्होंने एसआईआर कार्य में लगे बीएलओ पर दिए जा रहे दबाव को अमानवीय बताया।

पल्लवी पटेल ने एसआईआर प्रक्रिया की मंशा पर सवाल उठाते हुए कहा कि यह सरकार का एक चाल है। उन्होंने कहा कि सरकार उन राज्यों में एसआईआर करा रही है जहां चुनाव होने वाले हैं या जहां से उन्हें अधिक सीटें जीतने की उम्मीद है। यह चुनावी लाभ के लिए मतदाता सूची में हेरफेर करने का प्रयास हो सकता है।

साभार : नवभारत टाइम्स

‘गांधी जी की राजनीतिक यात्रा के कुछ पन्ने’ पुस्तक के बारे में जानने के लिए लिंक पर क्लिक करें :

https://matribhumisamachar.com/2025/12/10/86283/

आप इस ई-बुक को पढ़ने के लिए निम्न लिंक पर भी क्लिक कर सकते हैं:

https://www.amazon.in/dp/B0FTMKHGV6

यह भी पढ़ें : 1857 का स्वातंत्र्य समर : कारण से परिणाम तक

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

अब मैं समाज सुधारकों के स्मारकों पर उनकी जयंती और पुण्यतिथि पर नहीं जाउंगी : मायावती

लखनऊ. बसपा सुप्रीमो मायावती ने बुधवार को बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि अब …