मंगलवार, दिसंबर 30 2025 | 05:00:38 PM
Breaking News
Home / खेल / भारतीय महिला टीम का दबदबा: चौथे टी20 में श्रीलंका को हराकर सीरीज में 4-0 की अजेय बढ़त

भारतीय महिला टीम का दबदबा: चौथे टी20 में श्रीलंका को हराकर सीरीज में 4-0 की अजेय बढ़त

Follow us on:

नई दिल्ली. भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए रविवार को तिरुवनंतपुरम में खेले गए चौथे टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में श्रीलंका को 30 रनों से मात दी। इस जीत के साथ हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने पांच मैचों की सीरीज में 4-0 की अजेय बढ़त बना ली है।

प्रमुख विशेषताएँ और रिकॉर्ड

  • ऐतिहासिक स्कोर: भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 221/2 का विशाल स्कोर खड़ा किया। यह टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भारतीय महिला टीम का अब तक का सबसे बड़ा स्कोर है।

  • मंधाना और शेफाली का तूफान: सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना (80 रन) और शेफाली वर्मा (79 रन) ने पहले विकेट के लिए 162 रनों की रिकॉर्ड साझेदारी की।

  • स्मृति मंधाना का कीर्तिमान: मैच के दौरान स्मृति मंधाना अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 10,000 रन पूरे करने वाली दूसरी भारतीय महिला खिलाड़ी (मिताली राज के बाद) बनीं।

  • ऋचा घोष की आतिशबाजी: अंत में ऋचा घोष ने मात्र 16 गेंदों पर नाबाद 40 रनों की पारी खेलकर स्कोर को 200 के पार पहुँचाया।

मैच का संक्षिप्त विवरण

भारत के 222 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका की टीम ने भी कड़ा संघर्ष किया, लेकिन वे 20 ओवरों में 191/6 रन ही बना सके। श्रीलंका की ओर से कप्तान चमारी अटापट्टू (52) ने अर्धशतक जमाया। भारत की ओर से गेंदबाजी में युवा स्पिनर वैष्णवी शर्मा सबसे सफल रहीं, जिन्होंने 24 रन देकर 2 विकेट झटके।

टीम स्कोर मुख्य प्रदर्शन
भारत (W) 221/2 (20) स्मृति मंधाना (80), शेफाली वर्मा (79)
श्रीलंका (W) 191/6 (20) चमारी अटापट्टू (52), वैष्णवी शर्मा (2/24)

अगला मुकाबला

सीरीज का पांचवां और आखिरी टी20 मैच मंगलवार, 30 दिसंबर को इसी मैदान पर खेला जाएगा, जहाँ भारतीय टीम क्लीन स्वीप (5-0) के इरादे से मैदान पर उतरेगी।

‘गांधी जी की राजनीतिक यात्रा के कुछ पन्ने’ पुस्तक के बारे में जानने के लिए लिंक पर क्लिक करें :

https://matribhumisamachar.com/2025/12/10/86283/

आप इस ई-बुक को पढ़ने के लिए निम्न लिंक पर भी क्लिक कर सकते हैं:

https://www.amazon.in/dp/B0FTMKHGV6

यह भी पढ़ें : 1857 का स्वातंत्र्य समर : कारण से परिणाम तक

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

विराट कोहली ने लिस्ट-ए क्रिकेट में सचिन तेंदुलकर का एक और बड़ा रिकॉर्ड तोड़ा

 नई दिल्ली. Virat Kohli ने 24 दिसंबर को विजय हजारे ट्रॉफी 2025 के पहले मैच …