बुधवार, दिसंबर 31 2025 | 06:51:33 AM
Breaking News
Home / राष्ट्रीय / पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तान अब तक 14 बार कर चुका है सीजफायर का उल्लंघन

पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तान अब तक 14 बार कर चुका है सीजफायर का उल्लंघन

Follow us on:

नई दिल्ली. पांच रातों से लगातार पाकिस्तान लाइन ऑफ कंट्रोल (एलओसी) पर सीजफायर का उल्लंघन कर रहा है। सोमवार रात भी पाकिस्तान आर्मी की पोस्ट से कुपवाड़ा, बारामूला और अखनूर से लगती एलओसी पर फायरिंग की गई, जिसका भारतीय सेना ने भी जवाब दिया। पहलगाम हमले के बाद से सोमवार रात तक पाकिस्तान 14 बार सीजफायर का उल्लंघन कर चुका है। अभी दोनों तरफ से स्मॉल आर्म फायर हो रहे हैं, लेकिन कब यह बड़े कैलिबर में तब्दील हो जाएं, ये किसी को नहीं पता। इसलिए एलओसी के पास के गांव वाले अलर्ट हैं। हालांकि उन्होंने कहा कि हम डरे हुए नहीं हैं लेकिन हर सतर्कता बरत रहे हैं।

नौशेरा से लगती एलओसी के पास के गांव में रहने वाले रतन लाल ने कहा कि हम तो लंबे वक्त तक पाकिस्तान की तरफ से गोलाबारी झेल चुके हैं। हमारे गांव में कोई पैनिक नहीं है लेकिन सभी सतर्क है। गेहूं का सीजन है तो फसल की कटाई थोड़ा पहले शुरू कर दी है। उन्होंने कहा कि हमारे यहां घरों तक दीवारों में पहले की गोलाबारी के निशान हैं। उरी में एलओसी के पास रहने वाले जहीर ने बताया कि यहां स्थिति ठीक है। हम लोग अलर्ट हैं और पूरी सतर्कता बरत रहे हैं। उन्होंने कहा कि हम किसी अनजान नंबर की कॉल लेने से भी बच रहे हैं साथ ही कोई अगर इलाके के बारे में जानकारी पूछ रहा है तो हम उसकी डिटेल सिक्योरिटी एजेंसी तक पहुंचा रहे हैं। उन्होंने कहा कि सभी गांव वाले फोन का इस्तेमाल भी संभल कर कर रहे हैं।

पाकिस्तान की तरफ से साइबर अटैक की कोशिश

पाकिस्तान के साइबर हमलावरों की तरफ से भारत के मिशन-क्रिटिकल नैशनल नेटवर्क में सेंधमारी की भी लगातार कोशिश हो रही है। लेकिन पाकिस्तान इसमें सफल नहीं हो पा रहा तो अब सार्वजनिक रूप से सुलभ वेलफेयर और एजुकेशनल वेबसाइटों पर साइबर अटैक कर रहा है। “IOK Hacker” – इंटरनेट ऑफ खिलाफत के नाम से काम करने वाला एक ग्रुप इंडियन वेबसाइटों को विकृत करने, ऑनलाइन सेवाओं में बाधा डालने और व्यक्तिगत जानकारी चुराने की कोशिश कर रहा था। भारत के लेयर्ड साइबर सिक्योरिटी सिस्टम ने इन कोशिशों का तुरंत पता लगाया और इसके सोर्स की पहचान पाकिस्तान के रूप में की है।

सूत्रों के मुताबिक इंटेलिजेंस एजेंसी के आकलन में चार संबंधित घटनाओं की पुष्टि हुई है। आर्मी पब्लिक स्कूल (APS) श्रीनगर और APS रानीखेत की वेबसाइटों को भड़काऊ प्रचार सामग्री के साथ निशाना बनाया गया। APS श्रीनगर को डिस्ट्रीब्यूटेड डिनायल-ऑफ-सर्विस (DDoS) हमले का भी सामना करना पड़ा। आर्मी वेलफेयर हाउसिंग ऑर्गनाइजेशन (AWHO) के डाटाबेस में सेंध लगाने की कोशिश भी पकड़ी गई। साथ ही इंडियन एयरफोर्स प्लेसमेंट ऑर्गनाइजेशन पोर्टल पर भी साइबर अटैक की कोशिश की गई। सूत्रों के मुताबिक इन सभी चार वेबसाइटों को तुरंत आइसोलेट कर रीस्टोर एक्शन शुरू कर दिया गया। किसी भी स्तर पर न तो कोई ऑपरेशनल और न ही कोई क्लासिफाइड नेटवर्क प्रभावित हुआ है।

साभार : नवभारत टाइम्स

भारत : 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि) व/या भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं

सारांश कनौजिया की पुस्तकें

ऑडियो बुक : भारत 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि)

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

गांधी परिवार में गूंजेगी शहनाई: प्रियंका गांधी के बेटे रेहान वाड्रा ने अवीवा बेग से की सगाई

नई दिल्ली. कांग्रेस महासचिव और वायनाड सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा और व्यवसायी रॉबर्ट वाड्रा के घर …