शुक्रवार, दिसंबर 05 2025 | 04:11:43 PM
Breaking News
Home / खेल / फाफ डू प्लेसी ने पाकिस्तान सुपर लीग के लिए आईपीएल की नीलामी से अपना नाम लिया वापस

फाफ डू प्लेसी ने पाकिस्तान सुपर लीग के लिए आईपीएल की नीलामी से अपना नाम लिया वापस

Follow us on:

नई दिल्ली. IPL 2026 के लिए रिटेंशन पूरा हो चुका है और सभी टीमों ने अपने द्वारा रिटेन और रिलीज किए गए प्लेयर्स की लिस्ट आईपीएल गवर्निंग काउंसिल को सौंप दी है। अगले सीजन के लिए ऑक्शन 16 दिसंबर को होगा। अब इससे पहले ही दिल्ली कैपिटल्स के स्टार खिलाड़ी फॉफ डु प्लेसिस ने अपना नाम ऑक्शन लिस्ट में नहीं देने का ऐलान किया है। इससे साफ हो गया है कि वह आईपीएल के अगले सीजन में नहीं खेलेंगे। इसके अलावा उन्होंने बताया है कि वह पाकिस्तान सुपर लीग में खेलने के लिए उपलब्ध रहेंगे।

फॉफ डु प्लेसिस ने 14 सीजन खेलने के बाद लिया बड़ा फैसला

फॉफ डु प्लेसिस को दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने इस बार रिलीज कर दिया था और उन्हें ऑक्शन में अपना नाम देना था। अब उन्होंने स्टेटमेंट जारी करके बताया है कि आईपीएल में 14 सीजन बिताने के बाद मैंने इस साल ऑक्शन में अपना नाम ना डालने का फैसला किया है। यह एक बड़ा फैसला है और जब मैं पीछे मुड़कर देखता हूं, तो बहुत आभार महसूस करता हूं। यह मेरे सफर में एक अहम लीग रही है।

फॉफ डु प्लेसिस ने कहा कि मुझे ऐसे फैंस के सामने खेलने का मौका मिला है, जिनका जुनून बेमिसाल है। भारत ने मुझे दोस्ती, सीख और यादें दी हैं जिन्होंने मुझे एक क्रिकेटर और एक इंसान के रूप में आकार दिया है। इसके अलावा फॉफ डु प्लेसिस ने अपने कोच, टीम के साथी और सहयोगी स्टाफ के सदस्यों का धन्यवाद किया है। उन्होंने कहा कि भारत मेरे दिल में एक खास जगह रखता है और यह निश्चित रूप से अलविदा नहीं है। आप मुझे फिर से देखेंगे। इस साल मैंने एक नई चुनौती लेने का फैसला किया है और आगामी पीएसएल सीजन में खेलूंगा। यह मेरे लिए एक रोमांचक कदम है।

IPL में बनाए 4000 से ज्यादा रन

फॉफ डु प्लेसिस ने आईपीएल में पहली बार साल 2012 में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम के लिए खेला था और तब से ही वह इस लीग से जुड़े हुए थे। अपने 14 साल के सफर में उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स, राइजिंग पुणे सुपर जायंट्स, आरसीबी और दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से खेला। इस दौरान उन्होंने कुल 4773 रन बनाए, जिसमें 39 शतक शामिल रहे। वह चेन्नई की टीम के साथ दो बार (2018, 2021) खिताब भी जीत चुके थे।

साभार : इंडिया टीवी

‘गांधी जी की राजनीतिक यात्रा के कुछ पन्ने’ पुस्तक के बारे में जानने के लिए लिंक पर क्लिक करें :

https://matribhumisamachar.com/2025/12/10/86283/

आप इस ई-बुक को पढ़ने के लिए निम्न लिंक पर भी क्लिक कर सकते हैं:

https://www.amazon.in/dp/B0FTMKHGV6

यह भी पढ़ें : 1857 का स्वातंत्र्य समर : कारण से परिणाम तक

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

विराट कोहली ने दिल्ली टीम से विजय हजारे ट्रॉफी खेलने के लिए दी सहमति

नई दिल्ली. साउथ अफ्रीका के खिलाफ चल रहे एकदिवसीय सीरीज के बीच विराट कोहली ने …