रविवार, जनवरी 04 2026 | 11:08:23 AM
Breaking News
Home / राज्य / उत्तरप्रदेश / यूपी पुलिस भर्ती: 32,679 पदों पर बंपर वैकेंसी

यूपी पुलिस भर्ती: 32,679 पदों पर बंपर वैकेंसी

Follow us on:

लखनऊ. उत्तर प्रदेश सरकार ने पुलिस बल को और मजबूत करने के लिए आरक्षी नागरिक पुलिस (Constable) और अन्य समकक्ष पदों पर भर्ती का ऐलान किया है। इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से कुल 32,679 पदों को भरा जाएगा।

महत्वपूर्ण तिथियां (Important Dates)

  • अधिसूचना जारी होने की तिथि: 31 दिसंबर, 2025

  • ऑनलाइन आवेदन शुरू: 31 दिसंबर, 2025

  • आवेदन करने की अंतिम तिथि: 30 जनवरी, 2026

  • शुल्क समायोजन एवं आवेदन में संशोधन: 02 फरवरी, 2026 तक

पदों का विवरण (Vacancy Details)

भर्ती में विभिन्न संवर्गों के लिए पद निर्धारित किए गए हैं:

  • आरक्षी नागरिक पुलिस: 10,469 पद

  • आरक्षी पीएसी (PAC): 15,131 पद

  • आरक्षी विशेष सुरक्षा बल (SSF): 1,341 पद

  • महिला बटालियन: 2,282 पद

  • जेल वार्डर (पुरुष/महिला): 3,385 पद

  • अन्य पद (घुड़सवार आदि): 71 पद

पात्रता और आयु सीमा

  • शैक्षणिक योग्यता: उम्मीदवार का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं (इंटरमीडिएट) पास होना अनिवार्य है।

  • आयु सीमा (सामान्य श्रेणी):

    • पुरुष: 18 से 22 वर्ष।

    • महिला: 18 से 25 वर्ष।

    • (आरक्षित वर्गों को नियमानुसार आयु में छूट दी जाएगी)

विशेष नोट: इस बार आवेदन करने से पहले उम्मीदवारों के लिए OTR (One Time Registration) अनिवार्य कर दिया गया है। बिना OTR के आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे।

जरूरी लिंक्स (Official Links)

विवरण लिंक
आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in
भर्ती अधिसूचना PDF यहाँ क्लिक करें
OTR और ऑनलाइन आवेदन Direct Apply Link

चयन प्रक्रिया: अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा, शारीरिक मानक परीक्षण (PST) और शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) के आधार पर किया जाएगा।

यूपी पुलिस की इस बंपर भर्ती (32,679 पद) के लिए विस्तृत सिलेबस (Syllabus) और शारीरिक योग्यता (Physical Eligibility) की जानकारी नीचे दी गई है:

1. लिखित परीक्षा का सिलेबस (Syllabus)

परीक्षा कुल 300 अंकों की होगी, जिसमें 150 प्रश्न पूछे जाएंगे (प्रत्येक प्रश्न 2 अंक का)। इसमें नकारात्मक अंकन (Negative Marking) भी होगा (0.5 अंक की कटौती)।

  • सामान्य ज्ञान (General Knowledge): भारत का इतिहास, संविधान, अर्थव्यवस्था, संस्कृति, कृषि, उत्तर प्रदेश की शिक्षा और सामाजिक प्रथाएं, मानवाधिकार, आंतरिक सुरक्षा, भारत और उसके पड़ोसी देश।

  • सामान्य हिंदी (General Hindi): हिंदी और अन्य भारतीय भाषाएं, हिंदी व्याकरण, मुहावरे, विलोम, पर्यायवाची, अनेकार्थक, तत्सम-तद्भव, वाक्यांशों के लिए एक शब्द, अशुद्ध वाक्यों को शुद्ध करना।

  • संख्यात्मक और मानसिक योग्यता (Numerical & Mental Ability): संख्या प्रणाली (Number System), सरलीकरण, दशमलव और भिन्न, लाभ-हानि, छूट, साधारण और चक्रवृद्धि ब्याज, औसत, समय और कार्य, सारणी और ग्राफ।

  • मानसिक अभिरुचि, बुद्धिलब्धि एवं तार्किक क्षमता (Reasoning): जनहित, कानून व्यवस्था, सांप्रदायिक सद्भाव, अपराध नियंत्रण, नियम का शासन, अनुकूलन की क्षमता, समरूपता, समानता, भिन्नता, खाली स्थान भरना, समस्या को सुलझाना।

2. शारीरिक मानक परीक्षण (PST – Physical Standard)

उम्मीदवारों की लंबाई और सीने का माप इस प्रकार होना चाहिए:

पुरुष उम्मीदवार (Male):

  • ऊंचाई (Height):

    • सामान्य/ओबीसी/एसटी: 168 सेमी

    • एसटी (ST): 160 सेमी

  • सीना (Chest):

    • सामान्य/ओबीसी/एसटी: 79 सेमी (बिना फुलाए) और 84 सेमी (फुलाने पर)

    • एसटी (ST): 77 सेमी (बिना फुलाए) और 82 सेमी (फुलाने पर)

    • (न्यूनतम 5 सेमी फुलाव अनिवार्य है)

महिला उम्मीदवार (Female):

  • ऊंचाई (Height):

    • सामान्य/ओबीसी/एसटी: 152 सेमी

    • एसटी (ST): 147 सेमी

  • वजन (Weight): न्यूनतम 40 किलोग्राम होना अनिवार्य है।

3. शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET – Physical Efficiency Test)

लिखित परीक्षा और शारीरिक मानक में सफल होने वाले उम्मीदवारों को दौड़ पूरी करनी होगी:

  • पुरुष: 25 मिनट में 4.8 किलोमीटर की दौड़।

  • महिला: 14 मिनट में 2.4 किलोमीटर की दौड़।

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

मुस्लिम इंजीनियर असद खान ने स्वेच्छा से अपनाया हिंदू धर्म

लखनऊ. आधुनिक समाज में व्यक्तिगत स्वतंत्रता और वैचारिक बदलाव की एक मिसाल पेश करते हुए, …