बुधवार, जनवरी 14 2026 | 10:35:17 AM
Breaking News
Home / खेल / क्रिकेट का महाकुंभ: 2026 में 3 बार होगी भारत-पाकिस्तान की भिड़ंत, शेड्यूल हुआ जारी

क्रिकेट का महाकुंभ: 2026 में 3 बार होगी भारत-पाकिस्तान की भिड़ंत, शेड्यूल हुआ जारी

Follow us on:

नई दिल्ली. भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट की प्रतिद्वंद्विता दुनिया भर में मशहूर है। साल 2026 में फैंस को इस हाई-वोल्टेज मुकाबले का आनंद लेने के तीन बड़े मौके मिलेंगे। हालांकि दोनों देशों के बीच कोई द्विपक्षीय सीरीज (Bilateral Series) नहीं खेली जा रही है, लेकिन ICC के बड़े टूर्नामेंट्स में इन दोनों टीमों का टकराना तय हो गया है।

आईसीसी मेंस टी20 वर्ल्ड कप 2026 (15 फरवरी)

साल की सबसे बड़ी टक्कर 15 फरवरी 2026 को देखने को मिलेगी। भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में होने वाले इस वर्ल्ड कप के लिए दोनों टीमों को एक ही ग्रुप (ग्रुप-A) में रखा गया है। यह मैच श्रीलंका के कोलंबो (आर. प्रेमदासा स्टेडियम) में खेला जाएगा। डिफेंडिंग चैंपियन भारत के सामने पाकिस्तान की चुनौती काफी कड़ी होने वाली है।

आईसीसी वुमेंस टी20 वर्ल्ड कप (14 जून)

पुरुषों के बाद महिला टीमों के बीच भी जोरदार मुकाबला होगा। इंग्लैंड में होने वाले आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान की महिला टीमें 14 जून 2026 को भिड़ेंगी। यह मुकाबला इंग्लैंड के बर्मिंघम मैदान पर खेला जाना तय हुआ है।

आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप 2026 (जनवरी/फरवरी)

साल की शुरुआत में ही जिम्बाब्वे और नामीबिया की मेजबानी में अंडर-19 वर्ल्ड कप का आयोजन होना है। हालांकि ग्रुप स्टेज में दोनों टीमें अलग-अलग ग्रुप में हैं, लेकिन टूर्नामेंट के फॉर्मेट और टीमों की मजबूती को देखते हुए सेमीफाइनल या फाइनल में इन दोनों चिर-प्रतिद्वंद्वियों के बीच भिड़ंत की प्रबल संभावना है।

प्रमुख मुकाबलों की सूची

टूर्नामेंट तारीख स्थान
U-19 वर्ल्ड कप जनवरी/फरवरी 2026 जिम्बाब्वे/नामीबिया (संभावित)
मेंस टी20 वर्ल्ड कप 15 फरवरी 2026 कोलंबो, श्रीलंका
वुमेंस टी20 वर्ल्ड कप 14 जून 2026 बर्मिंघम, इंग्लैंड

विशेष नोट: मेंस टी20 वर्ल्ड कप में अगर दोनों टीमें नॉकआउट स्टेज (सेमीफाइनल या फाइनल) में पहुँचती हैं, तो मैचों की संख्या 3 से बढ़कर 4 भी हो सकती है।

आईसीसी पुरुष टी20 वर्ल्ड कप 2026 (15 फरवरी, कोलंबो)

यह मुकाबला सबसे ज्यादा चर्चा में है क्योंकि भारत अपनी बादशाहत बरकरार रखना चाहेगा।

  • संभावित भारतीय टीम: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह और कुलदीप यादव।

  • संभावित पाकिस्तानी टीम: बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान, सईम अय्यूब, फखर जमान, शादाब खान, इफ्तिखार अहमद, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, हारिस रऊफ, अबरार अहमद और आजम खान।

मुख्य मुकाबला: भारत की विश्वस्तरीय गेंदबाजी (बुमराह) बनाम पाकिस्तान का टॉप ऑर्डर (बाबर-रिजवान)।

आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप 2026 (14 जून, इंग्लैंड)

इंग्लैंड की स्विंग मददगार पिचों पर यह मैच काफी रोमांचक होगा।

  • भारत की ताकत: हरमनप्रीत कौर और स्मृति मंधाना की अनुभवी जोड़ी। साथ ही रेणुका सिंह ठाकुर की स्विंग गेंदबाजी इंग्लैंड की परिस्थितियों में घातक साबित होगी।

  • पाकिस्तान की ताकत: निदा डार और फातिमा सना जैसे ऑलराउंडर्स, जो किसी भी समय मैच का रुख पलट सकते हैं।

आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप 2026 (जनवरी/फरवरी)

यह भविष्य के सितारों (Future Stars) को देखने का मौका होगा। भारत अंडर-19 स्तर पर सबसे सफल टीम रही है और पाकिस्तान हमेशा से ही मजबूत तेज गेंदबाज पेश करता आया है।

  • देखने लायक खिलाड़ी: भारतीय घरेलू क्रिकेट (जैसे रणजी ट्रॉफी और कूच बिहार ट्रॉफी) में अच्छा प्रदर्शन करने वाले युवा खिलाड़ी इस टीम का हिस्सा होंगे।

मैच का प्रसारण

प्रसारण: भारत में इन मैचों का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स (Star Sports) और डिज्नी+ हॉटस्टार (Disney+ Hotstar) पर होने की संभावना है।

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

अनुराग सिंह और अश्मिता चंद्रा ने केआईबीजी 2026 में स्वर्ण पदक जीते; भारत में प्रतिस्पर्धी ओपन वॉटर स्विमिंग अब बना रही पकड़

केआईबीजी में इस वर्ष ओपन वॉटर स्विमिंग के प्रतिभागियों की संख्या में उल्लेखनीय बढ़ोतरी हुई …