बुधवार, जनवरी 07 2026 | 07:07:35 AM
Breaking News
Home / राज्य / उत्तरप्रदेश / बिजनौर: घनुवाला में ‘ईसाई क्रॉस’ और धर्मांतरण के आरोपों पर भारी तनाव, पुलिस तैनात

बिजनौर: घनुवाला में ‘ईसाई क्रॉस’ और धर्मांतरण के आरोपों पर भारी तनाव, पुलिस तैनात

Follow us on:

लखनऊ. उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में नए साल की शुरुआत के साथ ही धर्मांतरण का मुद्दा गरमा गया है। जनपद के ग्राम फरीदपुर मीरा उर्फ घनुवाला में एक खेत में ईसाई धर्म का ‘क्रॉस’ चिन्ह मिलने के बाद ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा। हिंदू संगठनों ने इसे बड़े पैमाने पर धर्मांतरण की साजिश करार देते हुए जमकर विरोध प्रदर्शन किया है।

प्रमुख घटनाक्रम: भूमि विवाद या धर्मांतरण का जाल?

  • क्रॉस का मिलना: 1 और 2 जनवरी 2026 की मध्यरात्रि के बाद ग्रामीणों ने एक विवादित भूमि पर ईसाई धर्म का प्रतीक चिन्ह देखा, जिससे गांव में सांप्रदायिक तनाव फैल गया।

  • पुलिस की कार्रवाई: स्थिति की गंभीरता को देखते हुए एसपी सिटी डॉ. कृष्ण गोपाल सिंह और भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा। पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में लिया है और पूछताछ की जा रही है।

  • ग्रामीणों का आरोप: ग्रामीणों का कहना है कि गरीब परिवारों को धन का लालच देकर और झांसे में लेकर उनका धर्मांतरण कराया जा रहा है। रविवार को बड़ी संख्या में ग्रामीण ट्रैक्टर-ट्रॉलियों में भरकर थाने पहुंचे और कार्रवाई की मांग की।

पहचान छिपाकर फंसाने के मामले (दिसंबर 2025)

हाल ही में बिजनौर पुलिस ने मोहम्मद फैजान नाम के एक युवक को भी गिरफ्तार किया है। उस पर आरोप है कि उसने सोशल मीडिया (Instagram) पर अपनी हिंदू पहचान बताकर एक युवती से दोस्ती की और बाद में उस पर निकाह और धर्म परिवर्तन के लिए दबाव बनाया।

प्रशासन का पक्ष

सीओ सिटी संग्राम सिंह के अनुसार, क्रिसमस के दौरान भी कुछ धार्मिक आयोजनों की शिकायत मिली थी। पुलिस हर पहलू की जांच कर रही है। अधिकारियों का कहना है कि प्रथम दृष्टया कुछ मामले भूमि विवाद से भी जुड़े हो सकते हैं, लेकिन धर्मांतरण की किसी भी अवैध गतिविधि को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

यूपी चुनाव आयोग ने जारी की मतदाता सूची: 12.55 करोड़ हुए कुल वोटर, 2.89 करोड़ नाम हटाए गए

लखनऊ. उत्तर प्रदेश निर्वाचन आयोग ने राज्य की मतदाता सूची का नया मसौदा (Draft Voter List) …