शुक्रवार, जनवरी 23 2026 | 11:41:54 PM
Breaking News
Home / मनोरंजन / ’10 करोड़ दो वरना मिट्टी में मिला देंगे’: सिंगर बी प्राक को लॉरेंस बिश्नोई गैंग की बड़ी धमकी, पुलिस महकमे में मचा हड़कंप

’10 करोड़ दो वरना मिट्टी में मिला देंगे’: सिंगर बी प्राक को लॉरेंस बिश्नोई गैंग की बड़ी धमकी, पुलिस महकमे में मचा हड़कंप

Follow us on:

मोहाली. मनोरंजन जगत से एक बेहद चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है। सुपरहिट गाने ‘तेरी मिट्टी’ और ‘मन भरया’ फेम सिंगर बी प्राक को लॉरेंस बिश्नोई गैंग के नाम पर ₹10 करोड़ की रंगदारी की धमकी मिली है। धमकी देने वाले ने साफ शब्दों में कहा है कि यदि एक हफ्ते के भीतर पैसे नहीं दिए गए, तो सिंगर को “मिट्टी में मिला दिया जाएगा।”

कैसे मिली धमकी?

यह धमकी सीधे बी प्राक को न देकर उनके करीबी दोस्त और पंजाबी गायक दिलनूर के जरिए दी गई है। दिलनूर के मुताबिक:

  • 5 जनवरी: विदेशी नंबरों से दो मिस्ड कॉल आए।

  • 6 जनवरी: एक अन्य विदेशी नंबर से कॉल आया, जिसे संदिग्ध मानकर उन्होंने काट दिया।

  • वॉइस मैसेज: कॉल कटने के तुरंत बाद एक ऑडियो मैसेज मिला, जिसमें कॉलर ने अपना नाम आरजू बिश्नोई बताया।

ऑडियो में क्या है?

वॉइस मैसेज में कॉलर ने कहा, “बी प्राक को मैसेज दे देना कि हमें 10 करोड़ रुपये चाहिए। तेरे पास एक हफ्ते का समय है। तू दुनिया के किसी भी कोने में चला जा, अगर तेरे साथ वाला कोई भी मिल गया, तो उसे मार देंगे। इसे मजाक मत समझना।”

यह भी पढ़ें : 1963 की गणतंत्र दिवस परेड में RSS की भागीदारी: जवाहरलाल नेहरू के निमंत्रण की पूरी कहानी

पुलिस की कार्रवाई:

दिलनूर की शिकायत पर मोहाली के सोहाना थाने में एफआईआर (FIR) दर्ज कर ली गई है। पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 308(4) (जबरन वसूली) और 351(3) (आपराधिक धमकी) के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां ऑडियो की सत्यता और विदेशी नंबरों की लोकेशन ट्रेस करने में जुट गई हैं।

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

सोनी मैक्स अवॉर्ड-विनिंग एनिमेटेड फिल्म महावतार नरसिम्हा का वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर करेगा

भारतीय पौराणिक कथाओं पर आधारित, यह फिल्म 24 जनवरी को भारतीय घरों में विश्वास, न्याय …