मोहाली. मनोरंजन जगत से एक बेहद चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है। सुपरहिट गाने ‘तेरी मिट्टी’ और ‘मन भरया’ फेम सिंगर बी प्राक को लॉरेंस बिश्नोई गैंग के नाम पर ₹10 करोड़ की रंगदारी की धमकी मिली है। धमकी देने वाले ने साफ शब्दों में कहा है कि यदि एक हफ्ते के भीतर पैसे नहीं दिए गए, तो सिंगर को “मिट्टी में मिला दिया जाएगा।”
कैसे मिली धमकी?
यह धमकी सीधे बी प्राक को न देकर उनके करीबी दोस्त और पंजाबी गायक दिलनूर के जरिए दी गई है। दिलनूर के मुताबिक:
-
5 जनवरी: विदेशी नंबरों से दो मिस्ड कॉल आए।
-
6 जनवरी: एक अन्य विदेशी नंबर से कॉल आया, जिसे संदिग्ध मानकर उन्होंने काट दिया।
-
वॉइस मैसेज: कॉल कटने के तुरंत बाद एक ऑडियो मैसेज मिला, जिसमें कॉलर ने अपना नाम आरजू बिश्नोई बताया।
ऑडियो में क्या है?
वॉइस मैसेज में कॉलर ने कहा, “बी प्राक को मैसेज दे देना कि हमें 10 करोड़ रुपये चाहिए। तेरे पास एक हफ्ते का समय है। तू दुनिया के किसी भी कोने में चला जा, अगर तेरे साथ वाला कोई भी मिल गया, तो उसे मार देंगे। इसे मजाक मत समझना।”
यह भी पढ़ें : 1963 की गणतंत्र दिवस परेड में RSS की भागीदारी: जवाहरलाल नेहरू के निमंत्रण की पूरी कहानी
पुलिस की कार्रवाई:
दिलनूर की शिकायत पर मोहाली के सोहाना थाने में एफआईआर (FIR) दर्ज कर ली गई है। पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 308(4) (जबरन वसूली) और 351(3) (आपराधिक धमकी) के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां ऑडियो की सत्यता और विदेशी नंबरों की लोकेशन ट्रेस करने में जुट गई हैं।
Matribhumisamachar


