शुक्रवार, जनवरी 23 2026 | 10:58:14 AM
Breaking News
Home / खेल / इंदौर में टूटा टीम इंडिया का अभेद्य किला: कोहली का शतक बेकार, न्यूजीलैंड ने पहली बार भारत में जीती वनडे सीरीज

इंदौर में टूटा टीम इंडिया का अभेद्य किला: कोहली का शतक बेकार, न्यूजीलैंड ने पहली बार भारत में जीती वनडे सीरीज

Follow us on:

नई दिल्ली. मध्यप्रदेश की खेल राजधानी इंदौर का होल्कर स्टेडियम रविवार, 18 जनवरी 2026 को एक ऐतिहासिक उलटफेर का गवाह बना। तीन मैचों की वनडे सीरीज के निर्णायक मुकाबले में न्यूजीलैंड ने भारत को 41 रनों से हरा दिया। इस जीत के साथ ही कीवी टीम ने 2-1 से सीरीज अपने नाम कर ली। यह न्यूजीलैंड की भारतीय सरजमीं पर पहली द्विपक्षीय वनडे सीरीज जीत है।

मैच का लेखा-जोखा: मिचेल और फिलिप्स का तूफान

टॉस जीतकर भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया। न्यूजीलैंड की शुरुआत बेहद खराब रही और उसने 58 रन पर 3 विकेट गंवा दिए थे। लेकिन इसके बाद डेरिल मिचेल (137) और ग्लेन फिलिप्स (106) के बीच हुई 219 रनों की रिकॉर्ड साझेदारी ने मैच का पासा पलट दिया। न्यूजीलैंड ने निर्धारित 50 ओवरों में 8 विकेट पर 337 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया।

भारत की ओर से अर्शदीप सिंह और हर्षित राणा ने 3-3 विकेट लिए, लेकिन वे रनों की रफ्तार रोकने में नाकाम रहे।

भारतीय बल्लेबाजी: विराट का संघर्ष, बाकी सब फेल

338 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत निराशाजनक रही। कप्तान शुभमन गिल और रोहित शर्मा जल्दी पवेलियन लौट गए। मिडिल ऑर्डर भी पूरी तरह चरमरा गया और टीम ने 71 रन पर 4 विकेट खो दिए।

  • विराट कोहली की ‘विराट’ पारी: एक छोर पर विकेट गिरते रहे, लेकिन विराट कोहली (124 रन, 108 गेंद) ने हार नहीं मानी। उन्होंने अपने वनडे करियर का 54वां शतक जड़ा, लेकिन दूसरे छोर से उन्हें सहयोग नहीं मिला।

  • निचले क्रम का पलटवार: युवा खिलाड़ी नितीश कुमार रेड्डी (53) और हर्षित राणा (52) ने अर्धशतक लगाकर जीत की उम्मीद जगाई, लेकिन अंततः पूरी टीम 46 ओवर में 296 रनों पर सिमट गई।

न्यूजीलैंड की ऐतिहासिक उपलब्धि

1988/89 के बाद से यह पहली बार है जब न्यूजीलैंड ने भारत में कोई वनडे सीरीज जीती है। कार्यवाहक कप्तान माइकल ब्रेसवेल की अगुवाई में इस युवा टीम ने भारतीय परिस्थितियों में शानदार सामंजस्य बिठाया।

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

भारत बनाम न्यूजीलैंड टी20 मैच नागपुर स्टेडियम और खिलाड़ियों की तैयारी

अभिषेक शर्मा का तूफान और रिंकू की आतिशबाजी: भारत ने न्यूजीलैंड को पहले टी20 में 48 रनों से रौंदा

नागपुर. टी20 विश्व कप 2026 की तैयारियों के लिहाज से बेहद महत्वपूर्ण मानी जा रही …