शुक्रवार, जनवरी 23 2026 | 11:31:52 PM
Breaking News
Home / राज्य / पश्चिम बंगाल / सिंगूर की धरती से पीएम मोदी का मिशन 2026: ‘बंगाल अब बदलाव के लिए तैयार है’

सिंगूर की धरती से पीएम मोदी का मिशन 2026: ‘बंगाल अब बदलाव के लिए तैयार है’

Follow us on:

कोलकाता. पश्चिम बंगाल में 2026 के विधानसभा चुनावों की आहट के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को सिंगूर की उसी ऐतिहासिक भूमि से हुंकार भरी, जिसने कभी बंगाल की राजनीति की दिशा बदली थी। पीएम मोदी ने सिंगूर में 830 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का लोकार्पण किया और राज्य की तृणमूल कांग्रेस (TMC) सरकार पर अब तक का सबसे तीखा हमला बोला।

1. विकास बनाम ‘सिंडिकेट टैक्स’

प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में विकास को कानून-व्यवस्था से जोड़ते हुए कहा कि बंगाल में निवेश तभी आएगा जब ‘सिंडिकेट राज’ खत्म होगा।

  • बड़ा आरोप: पीएम ने कहा, “बंगाल में हर विकास कार्य पर ‘सिंडिकेट टैक्स’ लगता है। जब तक माफिया और गुंडों का राज रहेगा, कोई निवेशक यहाँ आने की हिम्मत नहीं करेगा।”

  • मोदी की गारंटी: उन्होंने वादा किया कि यदि भाजपा सत्ता में आती है, तो सिंगूर सहित पूरे बंगाल में उद्योगों की वापसी होगी और युवाओं को रोजगार के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा।

2. 2026 की चुनावी बिसात: ‘आसोल पोरिबोर्तन’ का नारा

पीएम मोदी ने इस रैली के जरिए 2026 के चुनावों का एजेंडा सेट कर दिया है:

  • जंगलराज बनाम सुशासन: उन्होंने टीएमसी के 15 साल के शासन को ‘महा जंगलराज’ करार देते हुए बिहार का उदाहरण दिया और कहा कि जैसे वहां शांति लौटी, वैसे ही बंगाल को भी ‘डबल इंजन’ सरकार की जरूरत है।

  • राष्ट्रीय सुरक्षा और घुसपैठ: पीएम ने आरोप लगाया कि टीएमसी वोट बैंक के लिए घुसपैठियों को संरक्षण दे रही है, जिससे राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरा है।

3. सिंगूर का प्रतीकात्मक महत्व

सिंगूर में रैली करना भाजपा की एक सोची-समझी रणनीति है। यहाँ से टाटा के जाने को भाजपा ‘बंगाल के औद्योगिक पतन’ के रूप में पेश कर रही है। पीएम मोदी ने संदेश दिया कि जिस भूमि से उद्योगों को खदेड़ा गया था, वहीं से बंगाल के नए औद्योगिक युग की शुरुआत होगी।

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

आरजी स्टोन यूरोलॉजी एंड लैप्रोस्कोपी हॉस्पिटल, कोलकाता ने रचा अहम् चिकित्सकीय मुकाम, स्तन कैंसर मरीज की सफल सर्जरी

कोलकाता, जनवरी 2026 : आरजी स्टोन यूरोलॉजी एंड लेप्रोस्कोपी हॉस्पिटल, कोलकाता ने अपने आरजी इंस्टिट्यूट ऑफ …