रविवार, जनवरी 25 2026 | 10:58:14 AM
Breaking News
Home / राज्य / दक्षिण-भारत / तमिलनाडु में ‘अम्मा’ के वारिसों का महामिलन: एनडीए में AMMK की वापसी

तमिलनाडु में ‘अम्मा’ के वारिसों का महामिलन: एनडीए में AMMK की वापसी

Follow us on:

तमिलनाडु 2026 के लिए गठबंधन की घोषणा करते एएमएमके प्रमुख टीटीवी दिनाकरण और भाजपा नेता

चेन्नई. तमिलनाडु की राजनीति में आज एक बड़ा भूचाल आया है। टीटीवी दिनाकरण की पार्टी एएमएमके (AMMK) ने औपचारिक रूप से एक बार फिर राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) में वापसी कर ली है। यह कदम 2026 के विधानसभा चुनाव से पहले राज्य के राजनीतिक समीकरणों को पूरी तरह बदलने वाला माना जा रहा है।

बुधवार, 21 जनवरी 2026 को चेन्नई में एएमएमके प्रमुख टीटीवी दिनाकरण ने भाजपा के तमिलनाडु चुनाव प्रभारी और केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल से मुलाकात की। इस मुलाकात के बाद औपचारिक रूप से घोषणा की गई कि AMMK अब एनडीए का हिस्सा है।

1. “पुरानी बातें भूलकर साथ आए”: दिनाकरण का बड़ा बयान

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान दिनाकरण ने कहा कि राज्य की भलाई और ‘अम्मा’ (जयललिता) के शासन की वापसी के लिए उन्होंने अपने पुराने मतभेदों को किनारे रख दिया है।

  • समझौता कमजोरी नहीं: दिनाकरण ने स्पष्ट किया कि साझा मकसद के लिए समझौता करना कमजोरी नहीं है।

  • लक्ष्य: सत्ताधारी डीएमके-कांग्रेस गठबंधन को हराना और तमिलनाडु में “सुशासन” स्थापित करना।

2. अन्नाद्रमुक (AIADMK) के साथ समीकरण

सबसे रोचक बात यह है कि दिनाकरण की वापसी उस गठबंधन में हुई है जिसका नेतृत्व राज्य में एडप्पादी के. पलानीस्वामी (EPS) की AIADMK कर रही है।

  • कड़वाहट का अंत: पिछले कई सालों से दिनाकरण और EPS के बीच ‘गद्दार’ और ‘विश्वासघाती’ जैसे शब्दों का युद्ध चल रहा था। लेकिन भाजपा की मध्यस्थता और ‘मिशन 2026’ के दबाव ने दोनों धड़ों को एक मंच पर ला दिया है।

  • एकजुट वोट बैंक: इस गठबंधन का मुख्य उद्देश्य दक्षिण तमिलनाडु के ‘थेवर’ (Thevar) समुदाय के वोटों के बिखराव को रोकना है, जो दिनाकरण और AIADMK के बीच बंट जाते थे।

3. एनडीए का “शक्ति प्रदर्शन”: 23 जनवरी को बड़ी रैली

इस नए गठबंधन की पहली बड़ी झलक 23 जनवरी 2026 को चेंगल्पट्टू के मदुरंतकम में देखने को मिलेगी।

  • पीएम मोदी की रैली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस दिन एक जनसभा को संबोधित करेंगे, जो 2026 के चुनाव अभियान का बिगुल फूंकेगी।

  • एक मंच पर दिग्गज: मंच पर पीएम मोदी के साथ पहली बार ईपीएस (AIADMK) और टीटीवी दिनाकरण (AMMK) एक साथ नजर आएंगे। इसके अलावा जीके वासन (TMC) और अन्य सहयोगी दल भी मौजूद रहेंगे।

4. विपक्षी खेमे में हलचल: DMK और TVK की नजर

  • DMK की चुनौती: स्टालिन के नेतृत्व वाली डीएमके के लिए यह एक बड़ी चुनौती है क्योंकि अब अन्नाद्रमुक के सभी धड़े (OPS गुट को छोड़कर) लगभग एकजुट हो रहे हैं।

  • विजय फैक्टर: अभिनेता विजय की नई पार्टी TVK (तमिलगा वेट्ट्री कज़गम) के मैदान में उतरने से मुकाबला पहले ही त्रिकोणीय हो चुका था। अब एनडीए के विस्तार से चुनाव और भी दिलचस्प हो गया है।

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

हैदराबाद का ऐतिहासिक पुरानापुल दरवाजा मंदिर जहाँ छत्रपति शिवाजी महाराज ने विश्राम किया था।

हैदराबाद का पुरानापुल दरवाजा: जहाँ शिवाजी महाराज ने रखे थे कदम

हैदराबाद. पुरानापुल दरवाजा (Puranapul Darwaza) इन दिनों अपनी ऐतिहासिक विरासत और हालिया विवादों के कारण …