सोमवार, जनवरी 26 2026 | 01:34:00 AM
Breaking News
Home / राज्य / उत्तरप्रदेश / महंत नृत्य गोपाल दास जी का स्वास्थ्य: मेदांता लखनऊ में भर्ती, जानिए कैसी है अब राम मंदिर ट्रस्ट अध्यक्ष की हालत?

महंत नृत्य गोपाल दास जी का स्वास्थ्य: मेदांता लखनऊ में भर्ती, जानिए कैसी है अब राम मंदिर ट्रस्ट अध्यक्ष की हालत?

Follow us on:

मेदांता अस्पताल लखनऊ में उपचाराधीन महंत नृत्य गोपाल दास जी की फाइल फोटो।

लखनऊ. श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास जी (87 वर्ष) के स्वास्थ्य को लेकर ताजा अपडेट सामने आए हैं। 21 जनवरी को तबीयत अधिक बिगड़ने के बाद उन्हें अयोध्या से लखनऊ के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

महंत नृत्य गोपाल दास जी: स्वास्थ्य बुलेटिन 2026

1. वर्तमान स्थिति (Current Status)

मेदांता अस्पताल, लखनऊ द्वारा जारी ताजा जानकारी के अनुसार, महंत जी की स्थिति फिलहाल स्थिर (Stable) बनी हुई है। हालांकि, उनकी उम्र और पुरानी बीमारियों को देखते हुए उन्हें ICU (Intensive Care Unit) में रखा गया है, जहाँ विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम उनकी 24 घंटे निगरानी कर रही है।

2. अस्पताल में भर्ती होने का कारण

  • आंतों का संक्रमण (Intestinal Infection): उन्हें लगातार उल्टी और दस्त (Diarrhoea) की शिकायत थी।

  • भोजन का त्याग: बताया जा रहा है कि महंत जी ने पिछले 36 से 48 घंटों से कुछ भी ठोस आहार ग्रहण नहीं किया था, जिससे उन्हें अत्यधिक कमजोरी और निर्जलीकरण (Dehydration) की समस्या हो गई थी।

  • बेहोशी की हालत: 21 जनवरी को जब उन्हें लखनऊ लाया गया, तब वे अर्ध-बेहोशी की स्थिति में थे।

3. विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम

मेदांता अस्पताल ने उनके उपचार के लिए एक उच्च स्तरीय मेडिकल बोर्ड गठित किया है, जिसमें शामिल हैं:

  • डॉ. दिलीप दुबे

  • डॉ. अभय वर्मा (गैस्ट्रोएंटेरोलॉजिस्ट – आंत रोग विशेषज्ञ)

  • डॉ. राकेश कपूर (यूरोलॉजिस्ट – मूत्र रोग विशेषज्ञ)

  • न्यूरोलॉजिस्ट की एक टीम भी उनकी न्यूरोलॉजिकल स्थिति पर नजर रख रही है।

महंत जी के उत्तराधिकारी महंत कमलनयन दास भी उनके साथ लखनऊ में मौजूद हैं। उन्होंने भक्तों से अपील की है कि वे घबराएं नहीं, क्योंकि महंत जी के स्वास्थ्य में अब धीरे-धीरे सुधार हो रहा है।

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

गणतंत्र दिवस पर 'तिरंगा' व्यंजन बनाने के टिप्स

26 जनवरी पर ‘वोकल फॉर लोकल’ का स्वाद: उत्तर प्रदेश के इन प्रसिद्ध पकवानों के साथ मनाएं आजादी का उत्सव

लखनऊ. 26 जनवरी यानी गणतंत्र दिवस का दिन न केवल राष्ट्रीय गौरव का प्रतीक है, …