शुक्रवार, नवंबर 22 2024 | 07:57:59 AM
Breaking News
Home / व्यापार / सेल ने जारी किए वित्त वर्ष 2022-23 की पहली तिमाही के वित्तीय परिणाम

सेल ने जारी किए वित्त वर्ष 2022-23 की पहली तिमाही के वित्तीय परिणाम

Follow us on:

नई दिल्ली (मा.स.स.). स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) ने मौजूदा वित्त वर्ष 2022-23 की पहली तिमाही का वित्तीय परिणाम घोषित किया। कंपनी ने वित्त वर्ष 2022-23 की पहली तिमाही के दौरान, पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि के मुक़ाबले प्रचालन के जरिये से अपने कारोबार में 16.4% की वृद्धि हासिल की है। इस तिमाही के दौरान ने सेल ने अब तक के किसी भी तिमाही का सर्वश्रेष्ठ उत्पादन भी दर्ज किया है।

वित्त वर्ष 2022-23 की पहली तिमाही का प्रदर्शन एक नजर में:

  इकाई पहली तिमाही 

2022-23

पहली तिमाही 2021-22
कच्चा इस्पात उत्पादन मिलियन टन 4.33 3.77
विक्रय मात्रा मिलियन टन 3.15 3.33
प्रचालन से कारोबार करोड़ रुपया 24029 20642
ब्याज, कर, मूल्यह्रास और

परिशोधन से पहले की आय (EBITDA)

करोड़ रुपया 2606 6674
करपूर्व लाभ  (PBT) करोड़ रुपया 1038 5145
कर पश्चात लाभ (PAT) करोड़ रुपया 776 3850

वित्त वर्ष 2022-23 की पहली तिमाही के दौरान कंपनी को वैश्विक और घरेलू दोनों स्तरों पर उच्च इनपुट लागत और कमजोर बाजार की मांग की दोहरी चुनौतियों का सामना करना पड़ा, जिससे कंपनी का प्रदर्शन प्रभावित हुआ। आयातित कोकिंग कोल की कीमतों में वृद्धि के चलते उत्पादन की उच्च लागत ने कंपनी के बॉटम लाइन को प्रभावित किया। स्टील की वैश्विक मांग और कीमतों में गिरावट का सीधा असर घरेलू बाजार और कीमत निर्धारण पर पड़ा। अप्रैल 2022 के माह में अपने शीर्ष पर पहुंचने के बाद से, इस तिमाही के दौरान स्टील की कीमतों पर लगातार दबाव बना हुआ है।

हालांकि, कंपनी ने कहा कि निर्माण और बुनियादी ढांचा परियोजनाओं ने गति पकड़ी है जिससे इस्पात उत्पादों की मांग को बढ़ावा मिलेगा। कंपनी को चालू वित्त वर्ष की दूसरी छमाही के दौरान आयातित कोयले की कीमतों में उल्लेखनीय कमी और मांग में तेजी की संभावना के चलते बेहतर प्रदर्शन का भरोसा है।

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

18वें ग्लोबल कम्युनिकेशन कॉन्क्लेव में बीपीसीएल चमका, कई पुरस्कार जीते

मुंबई | मैंगलोर, भारत फॉर्च्यून ग्लोबल 500 कंपनी और गौरवान्वित ‘महारत्न‘ भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (बीपीसीएल) ने …