शुक्रवार, नवंबर 22 2024 | 07:32:51 AM
Breaking News
Home / व्यापार / कृषि एवं ग्रामीण श्रमिकों के लिए उपभोक्ता मूल्य सूचकांक – जुलाई, 2022

कृषि एवं ग्रामीण श्रमिकों के लिए उपभोक्ता मूल्य सूचकांक – जुलाई, 2022

Follow us on:

नई दिल्ली (मा.स.स.). कृषि एवं ग्रामीण श्रमिकों के लिए अखिल भारत उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (आधार 1986-87 = 100) माह जुलाई, 2022 में प्रत्येक 6 अंक बढ़ कर क्रमशः 1131 (एक हजार एक सौ इकतीस) तथा 1143 (एक हजार एक सौ तैंतालीस) अंकों के स्तर पर रहे । सूचकांक के इस बदलाव में मुख्य योगदान खाद्य समूह का क्रमशः 4.41 और 4.07 अंक रहा । यह वृद्धि मुख्यतः चावल, गेहूँ-आटा, बाजरा, दालें, दूध, ताज़ा मछली, प्याज, हरी/सूखी मिर्च, अदरक, गरम मसाले, सब्जियाँ एवं फल, चाय बनी हुई, इत्यादि  की कीमतों के कारण रही ।

विभिन्न राज्यों के सूचकांकों में वृद्धि भिन्न-भिन्न रही । कृषि श्रमिकों के लिए 20 राज्यों के सूचकांकों में 1 से 13 अंकों की वृद्धि रही । तमिलनाडु राज्य का सूचकांक 1301 अंकों के साथ सूचकांक तालिका में शिखर पर रहा जबकि हिमाचल प्रदेश राज्य का सूचकांक 890 अंकों के साथ सबसे नीचे रहा। ग्रामीण श्रमिकों के लिए 20 राज्यों के सूचकांकों में 1 से 13 अंकों की वृद्धि रही । तमिलनाडु राज्य का सूचकांक 1290 अंकों के साथ सूचकांक तालिका में शिखर पर रहा जबकि हिमाचल प्रदेश राज्य का सूचकांक 942 अंकों के साथ सबसे नीचे रहा ।

राज्य स्तर पर, कृषि श्रमिकों एवं ग्रामीण श्रमिकों के उपभोक्ता मूल्य सूचकांकों में असम राज्य में अधिकतम वृद्धि प्रत्येक 13 अंकों की मुख्यत: चावल, हरी मिर्च, सब्जियाँ एवं फल, इत्यादि की कीमतों में बढ़ोत्तरी के कारण रहीं । कृषि एवं ग्रामीण श्रमिकों के लिए उपभोक्ता मूल्य सूचकांक पर आधारित मुद्रा स्फीति की यथार्थ दर माह जुलाई, 2022 में   6.60% और 6.82% रही जो कि जून, 2022 में 6.43% और 6.76% तथा गत वर्ष के इसी माह के दौरान क्रमशः 3.92% और 4.09% थी । इसी तरह, खाद्य मुद्रास्फीति की यथार्थ दर माह जुलाई, 2022 में 5.38% और 5.44% रही जो कि जून, 2022 में 5.09% और 5.16% तथा गत वर्ष के इसी माह के दौरान क्रमशः 2.66% और 2.74% थी ।

अखिल भारत उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सामान्य एवं वर्ग वार)

वर्ग कृषि श्रमिक ग्रामीण श्रमिक
जून,  2022 जुलाई, 2022 जून,  2022 जुलाई, 2022
सामान्य सूचकांक 1125 1131 1137 1143
खाद्य 1052 1058 1060 1066
पान,सुपारी आदि 1911 1913 1920 1923
ईंधन एवं प्रकाश 1261 1263 1254 1255
कपड़े,बिस्तरे व जूते 1183 1190 1218 1226
विविध 1191 1196 1196 1201

माह अगस्त, 2022 के लिए कृषि एवं ग्रामीण श्रमिकों के उपभोक्ता मूल्य सूचकांक 20 सितम्बर  2022 को जारी किया जाएगा ।

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

18वें ग्लोबल कम्युनिकेशन कॉन्क्लेव में बीपीसीएल चमका, कई पुरस्कार जीते

मुंबई | मैंगलोर, भारत फॉर्च्यून ग्लोबल 500 कंपनी और गौरवान्वित ‘महारत्न‘ भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (बीपीसीएल) ने …