शुक्रवार, नवंबर 22 2024 | 08:59:46 AM
Breaking News
Home / व्यापार / मारुति सुजुकी दे रही है अपनी कारों पर 54,000 रुपये तक का डिस्काउंट

मारुति सुजुकी दे रही है अपनी कारों पर 54,000 रुपये तक का डिस्काउंट

Follow us on:

मुंबई. मारुति सुजुकी अपनी कुछ चुनिंदा कार मॉडलों पर भारी डिस्काउंट (Discount) दे रही है. सूत्रों के मुताबिक, मारुति सेलेरियो (Maruti Celerio) को देश के कुछ चुनिंदा डीलरशिप पर भारी डिस्काउंट पर बेचा जा रहा है. जानकारी के अनुसार, मारुति एरीना डीलरशिप से बेची जाने वाली सेलेरियो हैचबैक पर कंपनी 54,000 रुपये का डिस्काउंट दे रही है. अगर आप 6 लाख रुपये से कम में एक हैचबैक की तलाश में है तो सेलेरियो की खरीद पर भारी छूट का लाभ उठा सकते हैं. कंपनी यह ऑफर 30 जून, 2023 तक दे रही है.

सेलेरियो हैचबैक चार वेरिएंट्स – LXi, VXi, ZXi और ZXi Plus में पेश की गई है. इस महीने, मैनुअल वेरिएंट पर 54,000 रुपये तक की छूट है. इसमें 35,000 रुपये का कैश डिस्काउंट के साथ 15,000 रुपये का एक्सचेंज और 4,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट भी शामिल है. वहीं, एएमटी वेरिएंट्स पर कंपनी अधिकतम 29,000 का डिस्काउंट दे रही है. इसमें 10,000 रुपये का कैश डिस्काउंट, 15,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 4,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट शामिल है. बता दें कि सेलेरियो पर यह ऑफर डीलरशिप, स्थान और वैरिएंट के अनुसार अलग-अलग हो सकते हैं. आप अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए निकटतम मारुति सुजुकी अधिकृत एरेना डीलरशिप से संपर्क कर सकते हैं.

मिलती है जबरदस्त माइलेज
मारुति सेलेरियो में 1.0 लीटर का पेट्रोल इंजन मिलता है. यह इंजन 67PS की पॉवर और 89Nm का टॉर्क जनरेट करता है. कंपनी इस कार के साथ 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड एएमटी गियरबॉक्स उपलब्ध करती है. सेलेरियो के साथ सीएनजी का भी विकल्प उपलब्ध है. इसमें 313 लीटर का बूट स्पेस मिलता है जजों सेगमेंट में सबसे अधिक है. मारुति सेलेरियो माइलेज के मामले में भी शानदार है. कंपनी दावा करती है कि पेट्रोल यह 26.68kmpl और सीएनजी में 35.6km/kg की माइलेज देने में शक्षम है.

कितनी है कीमत?
मारुति सुजुकी सेलेरियो की कीमत 5.37 लाख रुपये से शुरू होकर 7.14 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) तक जाती है. भारतीय बाजार में इसका मुकाबला टाटा टियागो, टाटा पंच और सिट्रोन सी3 से होता है.

साभार : न्यूज़18

भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं

https://www.amazon.in/dp/9392581181/

https://www.flipkart.com/bharat-1857-se-1957-itihas-par-ek-drishti/p/itmcae8defbfefaf?pid=9789392581182

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

18वें ग्लोबल कम्युनिकेशन कॉन्क्लेव में बीपीसीएल चमका, कई पुरस्कार जीते

मुंबई | मैंगलोर, भारत फॉर्च्यून ग्लोबल 500 कंपनी और गौरवान्वित ‘महारत्न‘ भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (बीपीसीएल) ने …