शुक्रवार, नवंबर 22 2024 | 12:51:11 AM
Breaking News
Home / राष्ट्रीय / बालासोर ट्रेन हादसा : रेलवे ने सस्पेंड किए अपने सात कर्मचारी

बालासोर ट्रेन हादसा : रेलवे ने सस्पेंड किए अपने सात कर्मचारी

Follow us on:

भुवनेश्वर. ओडिशा में हुई बालासोर ट्रेन दुर्घटना में सीबीआई ने ड्यूटी में लापरवाही बरतने के आरोप में रेलवे के तीन कर्मचारियों को गिरफ्तार किया था. अब रेलवे ने इन तीन कर्मचारियों सहित कुल सात लोगों को सस्पेंड कर दिया है. बीते महीने दो जून को बालासोर जिले के बाहानगा बाजार रेलवे स्टेशन के पास हुए ट्रेन हादसे में 293 लोगों की मौत हो गई थी और 1200 से अधिक लोग घायल हो गए थे. इस मामले पर पूछे गए एक सवाल के जवाब में दक्षिण पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक अनिल कुमार मिश्रा ने संवाददाताओं से कहा था कि  अगर ये अधिकारी सतर्क होते तो दुर्घटना को टाला जा सकता था.

क्या बोले जिम्मेदार अधिकारी?
अनिल कुमार मिश्रा ने दुर्घटनास्थल का दौरा करने के बाद प्रेस से बातचीत में कहा कि रेलवे ने अब तक कुल सात कर्मचारियों को निलंबित किया है इनमें वे तीन कर्मचारी भी शामिल हैं जिनको सीबीआई ने गिरफ्तार किया था. नियम के मुताबिक 24 घंटे के लिए गिरफ्तार किए गए कर्मचारी को निलंबित कर दिया जाता है.

सीबीआई ने सीनियर सेक्शन इंजीनियर (सिग्नल) अरुण कुमार महंत, सेक्शन इंजीनियर मोहम्मद आमिर खान और तकनीशियन पप्पू कुमार को गिरफ्तार किया था. उन्हें सीबीआई ने और चार दिन की हिरासत में लिया है. तीनों कर्मचारियों को मंगलवार को पांच दिन की हिरासत पूरी होने के बाद यहां सीबीआई अदालत में पेश किया गया. इससे पूर्व, दक्षिण पूर्वी सर्कल के रेलवे सुरक्षा आयुक्त (सीआरएस) की जांच में पता चला कि रेलने स्टेशन के उत्तरी सिग्नल गुमटी पर सिग्नलिंग सर्किट में छेड़छाड़ की वजह से यह हादसा हुआ था.

जब मालगाड़ी से टकरा गई थी कोरोमंडल एक्सप्रेस
हावड़ा जाने वाली कोरोमंडल एक्सप्रेस दो जून को दूसरी लाइन पर एक खड़ी मालगाड़ी से टकरा गई, जिससे उसके अधिकांश डिब्बे पटरी से उतर गए. इसी दौरान कोरोमंडल एक्सप्रेस के कुछ डिब्बे उसी समय वहां से गुजर रही बेंगलुरु-हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस के आखिरी कुछ डिब्बों पर पलट गए, जिससे यह भीषण हादसा हुआ.

साभार : एबीपी न्यूज़

भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं

https://www.amazon.in/dp/9392581181/

https://www.flipkart.com/bharat-1857-se-1957-itihas-par-ek-drishti/p/itmcae8defbfefaf?pid=9789392581182

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

भारत में रोजगार के संदर्भ में बदलना होगा अपना नजरिया

– प्रहलाद सबनानी भारतीय प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार समिति की सदस्य सुश्री शमिका रवि द्वारा …