शुक्रवार, नवंबर 15 2024 | 01:12:28 PM
Breaking News
Home / राष्ट्रीय / इनको तो हरी मिर्च और लाल मिर्च में भी अंतर नहीं पता था : नरेंद्र मोदी

इनको तो हरी मिर्च और लाल मिर्च में भी अंतर नहीं पता था : नरेंद्र मोदी

Follow us on:

नई दिल्ली. अविश्वास प्रस्ताव पर हुई चर्चा का जवाब देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्षी गठबंधन पर जमकर हमला किया। विपक्षी गठबंधन को नसीहत देते हुए प्रधानमंत्री  ने कहा कि आप जिनके पीछे चल रहे हैं उन्हें हरी मिर्च और लाल मिर्च तक का फर्क नहीं पता है। दरअसल प्रधानमंत्री पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी से जुड़े एक किस्से को लेकर ये तंज कसा।

क्या बोले पीएम मोदी
प्रधानमंत्री ने कहा, ‘पीढ़ी दर पीढ़ी ये लोग लाल मिर्च और हरी मिर्च का फर्क नहीं समझ पाए। जिन लोगों ने गमले में कभी मूली नहीं उगाई, वो खेतों को देखकर हैरान होने ही हैं। लेकिन आप में से कई साथियों को मैं जानता हूं, आप भारतीय मानस को जानने वाले लोग हैं। भेष बदलकर धोखा देने वालों की फितरत सामने आ गई है। दूर युद्ध से भागते, नाम रखा रणधीर, भागचंद की आज तक सोई है तकदीर। इनकी मुसीबत ऐसी है कि खुद को जिंदा रखने के लिए इन्हें एनडीए का ही सहारा लेना पड़ा है। लेकिन घमंड का आई (I) इन्हें छोड़ता नहीं है। इन्होंने दो-दो I रख लिए। पहला I 26 दलों का घमंड, दूसरा I एक परिवार का घमंड। NDA भी चुरा लिया, इंडिया के भी टुकड़े कर लिए।’

लाल मिर्च हरी मिर्च का क्या किस्सा था?
कहा जाता है कि एक बार राजीव गांधी मिर्च की खेती करने वाले किसानों से मिल रहे थे। इस दौरान उन्हें बताया गया कि हरी मिर्च के मुकाबले लाल मिर्च ज्यादा महंगी होती है। किसानों से मुलाकात के दौरान राजीव गांधी ने उनसे पूछा, ‘आप हरी मिर्च क्यों पैदा करते हैं, लाल मिर्च की खेती क्यों नहीं करते, ताकि फसल की बेहतर कीमत मिल सके।’ बता दें कि हरी मिर्च ही पक कर लाल मिर्च बनती है।

साभार : अमर उजाला

भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं

https://www.amazon.in/dp/9392581181/

https://www.flipkart.com/bharat-1857-se-1957-itihas-par-ek-drishti/p/itmcae8defbfefaf?pid=9789392581182

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

10 राज्यों की 31 विधानसभा व वायनाड लोकसभा सीट पर उपचुनाव हुआ संपन्न

नई दिल्ली. झारखंड में पहले फेज की 43 सीटों के साथ ही 10 राज्यों की …