जयपुर. राजस्थान विधानसभा चुनाव (Rajasthan Assembly Election) में अब कुछ ही दिन बचे हैं। लिहाजाा, सभी राजनीतियों दलों ने चुनाव प्रचार में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। इसी कड़ी में भाजपा के चुनावी प्रचार को धार देने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) सोमवार को अलवर पहुंचे, जहां उन्होंने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला।
‘राम के बिना हमारा कोई काम ही नहीं होता’
योगी आदित्यनाथ ने अलवर में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि हम हिंदुस्तान में रहते हैं। राजस्थान में रहते हैं। यहां सुबह राम-राम से होता है, दिनचर्या शुरू होती है तो राम नाम से… अंतिम यात्रा भी राम नाम से शुरू होती है। राम के बिना हमारा कोई काम ही नहीं होता, लेकिन राम नवमी के जुलूस पर यहां बैन लगाया जाता है और कर्फ्यू लग जाता है।
‘रामनवमी के जुलूस पर बैन लगाती है कांग्रेस’
योगी ने कहा कि एक तरफ कांग्रेस राम नवमी के जुलूस पर बैन लगाती है। वहीं, दूसरी तरफ भाजपा की डबल इंजन की सरकार अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण करती है।
‘कांग्रेस की सरकार में पनपे माफिया’
यूपी सीएम ने कहा कि पांच वर्ष में कांग्रेस की सरकार में माफिया पनपे हैं। खनन माफिया, भूमाफिया, नकल माफिया और न जाने कौन-कौन से नए माफिया हैं। इन्हीं माफियाओं के लिए यूपी में गुंडा एक्ट लगाया है।
साभार : दैनिक जागरण
भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं