बुधवार, दिसंबर 10 2025 | 05:56:38 AM
Breaking News
Home / मनोरंजन / टाइगर 3 ने 10 दिनों में बॉक्स ऑफिस पर की 243.60 करोड़ रुपये की कमाई

टाइगर 3 ने 10 दिनों में बॉक्स ऑफिस पर की 243.60 करोड़ रुपये की कमाई

Follow us on:

मुंबई. सलमान खान और कैटरीना कैफ की मोस्ट अवेटेड स्पाई थ्रिलर ‘टाइगर 3’ दिवाली के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. फिल्म ने पहले दिन 44 करोड़ से ज्यादा के कलेक्शन के साथ बंपर ओपनिंग की और रिलीज के एक हफ्ते में ‘टाइगर 3’ ने 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया. लेकिन इस दौरान फिल्म की कमाई का ग्राफ भी गिरता गया. वहीं रिलीज के नौवें दिन से तो फिल्म की कमाई डबल डिजिट से सिंगल डिजिट में सिमट गई है. चलिए यहां जानते हैं ‘टाइगर 3’ ने रिलीज के दसवें दिन कितना कलेक्शन किया है.

‘टाइगर 3’ ने 10वें दिन कितनी कमाई की?
‘टाइगर 3’ का शुरुआती दिनों का कारोबार शानदार रहा. लेकिन  दूसरे हफ्ते में एंट्री करने के बाद से सलमान खान की फिल्म को सिनेमाघरों में ज्यादा दर्शक नहीं मिल रहे हैं और इसकी बॉक्स ऑफिस परफॉर्मेंस हर दिन निराशाजनक होती जा रही है. गौरतलब है कि पहले दिन (दिवाली) अच्छी शुरुआत (44.5 करोड़ रुपये) पाने वाली यह फिल्म अब 5 करोड़ रुपये का आंकड़ा छूने के लिए भी संघर्ष कर रही है. फिल्म के पहले हफ्ते का कलेक्शन 187.65 करोड़ रहा था.

दूसरे हफ्ते की कमाई की बात करें तो ‘टाइगर 3’ ने शुक्रवार को 13.25 करोड़ का कलेक्शन किया था. वहीं शनिवार को सलमान खान की फिल्म की कमाई 18.5 करोड़ रुपये रही. इसके बाद ‘टाइगर 3’ ने दूसरे रविवार यानी आठवें दिन 10.5 करोड़ कमाए और नौवें दिन यानी सेकंड मंडे फिल्म का कलेक्शन महज 7.35 करोड़ रुपये रहा. वहीं अब ‘टाइगर 3’ की रिलीज के 10वें दिन यानी दूसरे मंगलवार की कमाई के शुरुआती आंकड़े आ गए हैं. सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘टाइगर 3’ ने रिलीज के 10वें दिन यानी दूसरे मंगलवार को महज 35 करोड़ का कलेक्शन किया है. इसी के साथ ‘टाइगर 3’ की 10 दिनों की कुल कमाई अब 60 करोड़ रुपये हो गई है.

‘टाइगर 3’ के लिए 300 करोड़ का कलेक्शन करना बेहद मुश्किल
‘टाइगर 3’ की कमाई का ग्राफ हर दिन गिर रहा है. फिल्म अब सिंगल डिजिट में कलेक्शन कर रही है. ‘टाइगर 3’ की कमाई की रफ्तार देखते हुए इसका बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ पार करना काफी मुश्किल लग रहा है. हालांकि मेकर्स को उम्मीद है कि वीकेंड पर फिल्म की कमाई में उछाल आएगा और ये अच्छा खासा कलेक्शन करेगी. अब देखने वाली बात होगी कि वीकेंड पर ‘टाइगर 3’ का हाल कैसा रहेगा?

साभार : एबीपी न्यूज़

भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं

https://www।amazon।in/dp/9392581181/

https://www।flipkart।com/bharat-1857-se-1957-itihas-par-ek-drishti/p/itmcae8defbfefaf?pid=9789392581182

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

केंद्रीय फिल्मक प्रमाणन बोर्ड ने फिल्मों के प्रमाणन की प्रत्येक जांच और संशोधन समिति में 50 प्रतिशत महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित की

सिनेमैटोग्राफ प्रमाणन नियम, 2024 के अनुसार बोर्ड और सलाहकार समितियों में एक-तिहाई महिला सदस्यों का होना …