लखनऊ. इस वक्त यूपी से बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल बीजेपी ने अपने एमएलसी प्रत्याशी के नाम की घोषणा कर दी है. बीजेपी ने दारा सिंह चौहान को अपना एमएलसी प्रत्याशी बनाने की घोषणा कर दी है. दारा सिंह चौहान अब बीजेपी के एमएलसी प्रत्याशी होंगे. अब ऐसे में दारा सिंह चौहान को मंत्री बनाए जाने की भी चर्चा तेज है.
बता दें, दारा सिंह सपा छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए थे. अब दारा सिंह चौहान यूपी के बीजेपी के एमएलसी प्रत्याशी होंगे. अब ऐसे में दारा सिंह चौहान का एमएलसी चुना जाना लगभग तय है. दरअसल डॉ. दिनेश शर्मा के इस्तीफे से खाली सीट पर उपचुनाव होना है. इस चुनाव के लिए नामांकन की अंतिम तारीख 18 जनवरी है. सूत्रों के अनुसार उत्तरप्रदेश में योगी सरकार के कैबिनेट का विस्तार होना है. बताया जा रहा है कि समाजवादी पार्टी से अलग होकर भारतीय जनता पार्टी का हाथ थामने वाले दारा सिंह चौहान उत्तरप्रदेश की सरकार में मंत्री बन सकते हैं.
योगी सरकार के पहले कार्यकाल में दारा सिंह वन मंत्री थे. लेकिन 2022 में विधानसभा चुनाव के ठीक पहले उन्होंने भाजपा छोड़ दी थी और सपा में शामिल हुए थे. लेकिन, 2023 में दारा सिंह ने घर वापसी करते हुए फिर से बीजेपी का दामन थाम लिया था. पिछड़ा वर्ग समाज (नोनिया जाति) से आने वाले दारा सिंह चौहान मऊ और आजमगढ़ में अपने समाज में पैठ रखते हैं.
साभार : न्यूज़18
भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं