शुक्रवार, नवंबर 22 2024 | 01:12:14 PM
Breaking News
Home / व्यापार / यात्री को प्लेन के टॉयलेट में करनी पड़ी यात्रा, स्पाइसजेट के मांगी माफी, देगी रिफंड

यात्री को प्लेन के टॉयलेट में करनी पड़ी यात्रा, स्पाइसजेट के मांगी माफी, देगी रिफंड

Follow us on:

नई दिल्ली. मुंबई से बेंगलुरु जा रही (Mumbai-Bengaluru Flight) स्पाइसजेट (SpiceJet) की फ्लाइट SG-268 में बीते मंगलवार को एक यात्री टॉयलेट में फंस गया था। यात्री को करीब 100 मिनट की पूरी यात्रा प्लेन के टॉयलेट में बैठकर ही पूरी करनी पड़ी थी। अब इस मामले में एयरलाइन ने यात्री से माफी मांगी है। स्पाइसजेट की ओर से असुविधा झेलने वाले यात्री को पूरा रिफंड किया जाएगा। यह घटना बीते मंगलवार की है। सुबह 2 बजे प्लेन के उड़ान भरने के बाद एक यात्री शौचालय के लिए गया था। शख्स ने शौचालय में जाने के बाद दरवाजा लॉक किया। लेकिन इस दौरान दरवाजा अनलॉक नहीं हुआ। फ्लाइट में तकनीकी दिक्कतों की वजह से एक यात्री करीब 100 मिनट तक टॉयलेट में फंसा रहा। ऐसे में यात्री को पूरा सफर बाथरूम के अंदर बैठकर ही करना पड़ा।

मदद के लिए क्रू मेंबर पहुंचे

बाथरूम में फंसे यात्री की मदद के लिए क्रू मेंबर वहां मौजूद रहे। क्रू और अन्य यात्रियों ने बाहर से दरवाजा खोलने की कोशिश की। लेकिन उनकी सारी कोशिशों पर पानी फिर गया। उन्होंने शख्स को हाथ से लेटर लिखकर उसकी हिम्मत बढ़ाने का काम किया। उस लेटर में उन्होंने लिखा कि, ‘सर हमने दरवाजा खोलने की पूरी कोशिश की मगर नहीं खोल पाएं। आप घबराइए मत, हम कुछ ही समय में नीचे उतर जाएंगे। इस नोट में यात्री को निर्देश दिए गए कि वो कमोड का ढक्कन बंद करके उस पर बैठ जाए और इंजीनियरों द्वारा मैन गेट खोलने तक खुद को सुरक्षित करने का निर्देश दिया।

तोड़ना पड़ा दरवाजा

फ्लाइट जब सुबह 3.42 बजे बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरी तो इंजीनियर विमान में पहुंचे। इस दौरान बिना समय बर्बाद किए टॉयलेट में फंसे यात्री को बाहर निकालने के लिए दरवाजा तोड़ा गया। स्पाइसजेट ने अभी तक इस घटना पर कोई बयान नहीं दिया था। वहीं यात्री की पहचान भी सामने नहीं आई है।

साभार : नवभारत टाइम्स

भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं

https://www।amazon.in/dp/9392581181/

https://www।flipkart.com/bharat-1857-se-1957-itihas-par-ek-drishti/p/itmcae8defbfefaf?pid=9789392581182

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

18वें ग्लोबल कम्युनिकेशन कॉन्क्लेव में बीपीसीएल चमका, कई पुरस्कार जीते

मुंबई | मैंगलोर, भारत फॉर्च्यून ग्लोबल 500 कंपनी और गौरवान्वित ‘महारत्न‘ भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (बीपीसीएल) ने …