शुक्रवार, नवंबर 22 2024 | 10:10:51 AM
Breaking News
Home / मनोरंजन / भाजपा में शामिल हुईं अनुपमा फेम अभिनेत्री रूपाली गांगुली

भाजपा में शामिल हुईं अनुपमा फेम अभिनेत्री रूपाली गांगुली

Follow us on:

मुंबई. टीवी शो ‘अनुपमा’ फेम एक्ट्रेस रूपाली गांगुली ने BJP जॉइन कर ली है। एक्ट्रेस ने बुधवार को दिल्ली में BJP मुख्यालय में महासचिव विनोद तावड़े की मौजूदगी में पार्टी जॉइन की। एक्ट्रेस के साथ ही फिल्म डायरेक्टर अमय जोशी ने भी BJP जॉइन की है। अमय ने कई मराठी फिल्में डायरेक्ट की हैं।

बोलीं- आप सबका आशीर्वाद चाहिए

पार्टी जॉइन करते हुए एक्ट्रेस ने कहा- ‘महाकाल और मातारानी का आशीर्वाद है कि मैं अपने कला के माध्यम से कई लोगों से मिलती हूं। मैंने जब इस विकास के महायज्ञ को देखा तो मुझे महसूस हुआ कि मुझे भी इसमें हिस्सा लेना चाहिए।’ रूपाली ने आगे कहा, ‘मैं यहां आ गई हूं कि मैं किसी तरह से मोदी जी के बताए रास्ते पर चलूं और किसी तरह से देश सेवा में लगूं। अमित शाह जी के नेतृत्व में आगे बढ़ूं और कुछ ऐसा करूं कि जो लोग मुझे भाजपा में शामिल कर रहे हैं, उन्हें एक दिन मुझ पर गर्व हो। तो आप सबका आशीर्वाद चाहिए। साथ चाहिए कि मैं जो भी करूं.. सही करूं, अच्छा करूं। गलत करूं तो आप लोग मुझे बताइएगा।’

47 वर्षीय एक्ट्रेस रूपाली फिलहाल टीवी शो ‘अनुपमा’ का हिस्सा हैं। इस शो में वो लीड रोल प्ले कर रही हैं जो दर्शकों के बीच बेहद पॉपुलर है। खुद रूपाली की पॉपुलैरिटी भी काफी जबरदस्त है। सोशल मीडिया पर उन्हें 20 लाख से भी ज्यादा लोग फॉलो करते हैं।

अनुपमा के प्रोड्यूसर बोले- ‘हार्डवर्किंग हैं रूपाली

रूपाली के पार्टी जॉइन करने पर दैनिक भास्कर ने शो ‘अनुपमा’ के प्रोड्यूसर राजन शाही से बात की। उन्होंने कहा- ‘हमें उन पर गर्व है। वो बहुत ही हार्डवर्किंग हैं। हमें पॉलिटिक्स में महिलाओं के अच्छे प्रतिनिधित्व की जरूरत है। स्मृति ईरानी जी भी हम सभी के लिए इंस्पिरेशन हैं। मैं रूपाली को ढ़ेर सारी बधाई देता हूं।’

मशहूर डायरेक्टर अनिल गांगुली की बेटी हैं रूपाली

रूपाली दिवंगत फिल्म डायरेक्टर अनिल गांगुली की बेटी हैं। एक्ट्रेस ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत महज 7 साल की उम्र में पिता की फिल्म ‘साहेब’ से की थी। हालांकि, उन्हें असली पहचान टीवी शो ‘संजीवनी’ और ‘साराभाई वर्सेज साराभाई’ से मिली थी। एक्ट्रेस रियलिटी शो बिग बॉस के पहले सीजन का भी हिस्सा रही थीं। 2013 में उन्होंने एक्टिंग से ब्रेक ले लिया था। इसके 7 साल बाद उन्होंने 2020 में ‘अनुपमा’ से कमबैक किया।

साभार : दैनिक भास्कर

फेसबुक पेज : https://www.facebook.com/profile.php?id=61558434413602

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

अभिनेत्री व सांसद कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी 17 जनवरी को होगी रिलीज

मुंबई. बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘इमरजेंसी’ की रिलीज डेट सामने आ …