सोने की वायदा कीमतों में रू.114 और चांदी में रु.498 की बढ़तः सभी मेटल्स बढ़कर बंद हुईः कमोडिटी वायदाओं में 9008.43 करोड़ रुपये और कमोडिटी ऑप्शंस में 70963.03 करोड़ रुपये का टर्नओवरः सोना-चांदी के वायदाओं में 4554.29 करोड़ रुपये का कारोबारः बुलियन इंडेक्स बुलडेक्स फ्यूचर्स 17935 पॉइंट के स्तर पर
मुंबई. देश के अग्रणी कमोडिटी डेरिवेटिव्स एक्सचेंज एमसीएक्स पर कमोडिटी वायदा, ऑप्शंस और इंडेक्स फ्यूचर्स में शाम 5-30 बज़े तक में 79972.54 करोड़ रुपये का टर्नओवर दर्ज हुआ। कमोडिटी वायदाओं में 9008.43 करोड़ रुपये का कारोबार हुआ, जबकि कमोडिटी ऑप्शंस में 70963.03 करोड़ रुपये का नॉशनल टर्नओवर हुआ। बुलियन इंडेक्स बुलडेक्स सितंबर वायदा 17935 पॉइंट के स्तर पर कारोबार कर रहा था। कमोडिटी ऑप्शंस में कुल प्रीमियम टर्नओवर 1098.5 करोड़ रुपये का हुआ।
कीमती धातुओं में सोना-चांदी के वायदाओं में 4554.29 करोड़ रुपये की खरीद बेच की गई। एमसीएक्स सोना अक्टूबर वायदा सत्र के आरंभ में 71918 रुपये पर खूलकर, 72065 रुपये के दिन के उच्च और 71870 रुपये के नीचले स्तर को छूकर, 71927 रुपये के पिछले बंद के सामने 114 रुपये या 0.16 फीसदी तेज होकर यह कॉन्ट्रैक्ट 72041 रुपये प्रति 10 ग्राम हुआ। इनके अलावा गोल्ड-गिनी सितंबर वायदा 33 रुपये या 0.06 फीसदी की बढ़त के साथ 58115 रुपये प्रति 8 ग्राम के भाव से कारोबार हो रहा था। जबकि गोल्ड-पेटल सितंबर वायदा 7 रुपये या 0.1 फीसदी की मजबूती के साथ 7064 रुपये प्रति 1 ग्राम के भाव से कारोबार हो रहा था। सोना-मिनी अक्टूबर वायदा 71850 रुपये पर खूलकर, 72018 रुपये के दिन के उच्च और 71837 रुपये के नीचले स्तर पर पहुंचकर, 84 रुपये या 0.12 फीसदी की तेजी के संग 71962 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया।
चांदी के वायदाओं में चांदी दिसंबर वायदा 84478 रुपये पर खूलकर, 85137 रुपये के दिन के उच्च और 84478 रुपये के नीचले स्तर पर पहुंचकर, 84450 रुपये के पिछले बंद के सामने 498 रुपये या 0.59 फीसदी की मजबूती के साथ 84948 रुपये प्रति किलो के भाव पर ट्रेड हो रहा था। इनके अलावा चांदी-मिनी नवंबर वायदा 471 रुपये या 0.56 फीसदी बढ़कर 84959 रुपये प्रति किलो बोला गया। जबकि चांदी-माइक्रो नवंबर वायदा 462 रुपये या 0.55 फीसदी की मजबूती के साथ 84970 रुपये प्रति किलो के भाव पर ट्रेड हो रहा था। मेटल वर्ग में 2144.86 करोड़ रुपये के ट्रेड दर्ज हुए। तांबा सितंबर वायदा 9.35 रुपये या 1.18 फीसदी की मजबूती के साथ 801.55 रुपये प्रति किलो के भाव पर पहुंचा। जबकि जस्ता सितंबर वायदा 4.35 रुपये या 1.68 फीसदी की मजबूती के साथ 263.65 रुपये प्रति किलो बोला गया। इसके सामने एल्यूमीनियम सितंबर वायदा 2.3 रुपये या 1.03 फीसदी की तेजी के संग 225.3 रुपये प्रति किलो हुआ। जबकि सीसा सितंबर वायदा 2.05 रुपये या 1.12 फीसदी की मजबूती के साथ 185.25 रुपये प्रति किलो बोला गया।
इन जिंसों के अलावा कारोबारियों ने एनर्जी सेगमेंट में 2327.83 करोड़ रुपये के सौदे किए। एमसीएक्स क्रूड ऑयल सितंबर वायदा सत्र के आरंभ में 5690 रुपये पर खूलकर, 5773 रुपये के दिन के उच्च और 5685 रुपये के नीचले स्तर को छूकर, 47 रुपये या 0.83 फीसदी बढ़कर 5737 रुपये प्रति बैरल हुआ। जबकि क्रूड ऑयल-मिनी सितंबर वायदा 43 रुपये या 0.76 फीसदी तेज होकर यह कॉन्ट्रैक्ट 5735 रुपये प्रति बैरल के भाव पर पहुंचा। इनके अलावा नैचुरल गैस सितंबर वायदा 191.4 रुपये पर खूलकर, 193.8 रुपये के दिन के उच्च और 189 रुपये के नीचले स्तर पर पहुंचकर, 191.8 रुपये के पिछले बंद के सामने 1.1 रुपये या 0.57 फीसदी की बढ़त के साथ 192.9 रुपये प्रति एमएमबीटीयू पर आ गया। जबकि नैचुरल गैस-मिनी सितंबर वायदा 1 रुपये या 0.52 फीसदी की बढ़त के साथ 192.9 रुपये प्रति एमएमबीटीयू के भाव पर पहुंचा। कृषि जिंसों में मेंथा ऑयल सितंबर वायदा सत्र के आरंभ में 953.9 रुपये पर खूलकर, 70 पैसे या 0.07 फीसदी के सुधार के साथ 956.4 रुपये प्रति किलो हुआ।
कारोबार की दृष्टि से एमसीएक्स पर सोना के विभिन्न अनुबंधों में 2579.71 करोड़ रुपये और चांदी के विभिन्न अनुबंधों में 1974.57 करोड़ रुपये की खरीद बेच की गई। इसके अलावा तांबा के वायदाओं में 1340.91 करोड़ रुपये, एल्यूमीनियम और एल्यूमीनियम-मिनी के वायदाओं में 211.10 करोड़ रुपये, सीसा और सीसा-मिनी के वायदाओं में 57.34 करोड़ रुपये, जस्ता और जस्ता-मिनी के वायदाओं में 535.52 करोड़ रुपये का कारोबार हुआ। इन जिंसों के अलावा क्रूड ऑयल और क्रूड ऑयल-मिनी के वायदाओं में 881.76 करोड़ रुपये के ट्रेड दर्ज हुए। जबकि नैचुरल गैस और नैचुरल गैस-मिनी के वायदाओं में 1446.07 करोड़ रुपये का कारोबार हुआ। मेंथा ऑयल के वायदा में 3.65 करोड़ रुपये की खरीद बेच की गई। जबकि कॉटन केंडी के वायदाओं में 3.65 करोड़ रुपये का कारोबार हुआ। ओपन इंटरेस्ट सोना के वायदाओं में 20576 लोट, सोना-मिनी के वायदाओं में 26352 लोट, गोल्ड-गिनी के वायदाओं में 5603 लोट और गोल्ड-पेटल के वायदाओं में 111936 लोट के स्तर पर था। जबकि चांदी के वायदाओं में 30824 लोट, चांदी-मिनी के वायदाओं में 47553 लोट और चांदी-माइक्रो वायदाओं में 151925 लोट के स्तर पर था। क्रूड ऑयल के वायदाओं में 27877 लोट और नैचुरल गैस के वायदाओं में 42678 लोट के स्तर पर था।
इंडेक्स फ्यूचर्स में बुलडेक्स सितंबर वायदा सत्र के आरंभ में 17890 पॉइंट पर खूलकर, 17935 के उच्च और 17890 के नीचले स्तर को छूकर, 76 पॉइंट बढ़कर 17935 पॉइंट के स्तर पर कारोबार कर रहा था। कमोडिटी ऑप्शंस ऑन फ्यूचर्स में क्रूड ऑयल सितंबर 5800 रुपये की स्ट्राइक प्राइस का कॉल ऑप्शन प्रति बैरल 14.3 रुपये की बढ़त के साथ 74.4 रुपये हुआ। जबकि नैचुरल गैस सितंबर 200 रुपये की स्ट्राइक प्राइस का कॉल ऑप्शन प्रति एमएमबीटीयू 55 पैसे के सुधार के साथ 5.45 रुपये हुआ।सोना सितंबर 72000 रुपये की स्ट्राइक प्राइस का कॉल ऑप्शन प्रति 10 ग्राम 35.5 रुपये की बढ़त के साथ 745 रुपये हुआ। इसके सामने चांदी नवंबर 95000 रुपये की स्ट्राइक प्राइस का कॉल ऑप्शन प्रति किलो 51 रुपये की बढ़त के साथ 1000 रुपये हुआ। तांबा सितंबर 800 रुपये की स्ट्राइक प्राइस का कॉल ऑप्शन प्रति किलो 2.85 रुपये की बढ़त के साथ 10.12 रुपये हुआ। जस्ता सितंबर 260 रुपये की स्ट्राइक प्राइस का कॉल ऑप्शन प्रति किलो 2.8 रुपये की बढ़त के साथ 5.7 रुपये हुआ।
पुट ऑप्शंस में क्रूड ऑयल सितंबर 5600 रुपये की स्ट्राइक प्राइस का पुट ऑप्शन प्रति बैरल 19.2 रुपये की गिरावट के साथ 50.5 रुपये हुआ। जबकि नैचुरल गैस सितंबर 190 रुपये की स्ट्राइक प्राइस का पुट ऑप्शन प्रति एमएमबीटीयू 75 पैसे की नरमी के साथ 6.85 रुपये हुआ। सोना सितंबर 71000 रुपये की स्ट्राइक प्राइस का पुट ऑप्शन प्रति 10 ग्राम 58 रुपये की गिरावट के साथ 295.5 रुपये हुआ। इसके सामने चांदी नवंबर 84000 रुपये की स्ट्राइक प्राइस का पुट ऑप्शन प्रति किलो 225 रुपये की गिरावट के साथ 2860 रुपये हुआ। तांबा सितंबर 800 रुपये की स्ट्राइक प्राइस का पुट ऑप्शन प्रति किलो 8.33 रुपये की गिरावट के साथ 8.4 रुपये हुआ। जस्ता सितंबर 260 रुपये की स्ट्राइक प्राइस का पुट ऑप्शन प्रति किलो 2.44 रुपये की गिरावट के साथ 1.96 रुपये हुआ।
साभार : नैमिष त्रिवेदी